Operation Ajay: ऑपरेशन अजेय की चौथी फ्लाइट इजरायल से दिल्ली पहुंची, 274 भारतीय संकट से निकाले गए
ऑपरेशन अजेय की चौथी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल के तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई और रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। चौथी फ्लाइट में 274 भारतीय नागरिक सवार हैं जिन्हें भारत लाया जा रहा है। इससे पहले इस ऑपरेशन की तीसरी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 15 Oct 2023 08:26 AM (IST)
एएनआई, तेल अवीव। ऑपरेशन अजेय की चौथी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल के तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई। चौथी फ्लाइट में 274 भारतीय नागरिक सवार थे, जिन्हें भारत लाया गया है।
तीसरी फ्लाइट से 197 नागरिक पहुंचे भारत
इससे पहले इस ऑपरेशन की तीसरी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। इस विमान में 197 भारतीय नागरिक सवार थे, जिन्हें इजरायल से सुरक्षित वापस लाया गया। ऑपरेशन अजेय के तहत अब तक 644 लोगों को भारत लाया जा चुका है।
यह भी पढ़ेंः 'हम निर्दोष नागरिकों के लिए दाना-पानी का इंतजाम कर रहे हैं', अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इजरायली PM से की बात
#WATCH | Fourth flight under Operation Ajay, carrying 274 Indian nationals reaches Delhi Airport from Israel. pic.twitter.com/q7c9c5rvG9
— ANI (@ANI) October 15, 2023
विदेश मंत्री जयशंकर ने दी जानकारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इजराइल से भारत के लिए रवाना होने वाली यह एक दिन में दूसरी उड़ान है।जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया,
ऑपरेशन अजेय दिन की दूसरी उड़ान 274 यात्रियों को लेकर तेल अवीव से रवाना हुई।