'अंतिम चरण में तिलांजलि की ओर बढ़ रहा विपक्षी गठबंधन', भाजपा ने कहा- पंजाब में AAP तो पश्चिम बंगाल में TMC से कांग्रेस की लड़ाई
पंजाब से पश्चिम बंगाल तक यह विपक्षी गठबंधन ध्वस्त होता दिखाई दे रहा है।भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अंतिम चरण में जिन प्रमुख पांच राज्यों में चुनाव हो रहा है उनमें पंजाब में आइएनडीआइए के दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आपस में लड़ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में यह गठबंधन था ही नहीं भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए पर लगातार सवाल उठाती रही भाजपा ने अंतिम चरण के चुनाव से पूर्व अपने हमले के तीर को और तीखा कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव का प्रारंभ हुआ, तब यूपीए का मर्सिया सुना और अब चुनाव आखिरी चरण में है तो आइएनडीआइए भी अंतिम तिलांजलि की ओर बढ़ रहा है।
पंजाब से पश्चिम बंगाल तक यह विपक्षी गठबंधन ध्वस्त होता दिखाई दे रहा है।भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अंतिम चरण में जिन प्रमुख पांच राज्यों में चुनाव हो रहा है, उनमें पंजाब में आइएनडीआइए के दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आपस में लड़ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में यह गठबंधन था ही नहीं, भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा का मुकाबला है। बिहार में आइएनडीआइए के सूत्रधार (नीतीश कुमार) राष्ट्र की मुख्यधारा में पहले ही आ गए थे।
कांग्रेस और ममता बनर्जी एक-दूसरे से लड़ रहे
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और ममता बनर्जी एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। पंजाब से बंगाल तक यह गठबंधन अंतिम चरण में ध्वस्त होता दिख रहा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव व मीसा भारती के वायरल वीडियो पर तंज कसा कि इन तीनों ने अपनी विरासत का विध्वंस किया है। राहुल पर खास तौर पर निशाना साधा कि इनके पिता राजीव गांधी अपने समय में कांग्रेस की 414 सीटें लेकर आए थे और राहुल पार्टी को 44 पर ले आए। यूपी में उस जमाने में 85 सीटें होती थीं, तब राजीव गांधी 84 जीते थे। वह सिर्फ बागपत की एक सीट हारे थे, जबकि राहुल के जमाने में 2019 में कांग्रेस सिर्फ एक रायबरेली सीट जीते।भाजपा प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी पर तीखा प्रहार
भाजपा प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी पर तीखा प्रहार किया। कहा कि पंजाब में आप सरकार के एक मंत्री बलकार सिंह का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। यह वही पार्टी है, जो दिल्ली में अपनी महिला सांसद (स्वाति मालीवाल) के साथ शर्मनाक व्यवहार कर चरित्रहनन करती है। पंजाब की जनता इस पूरे विषय को ध्यान रखते हुए इसका सही जवाब देगी।