Move to Jagran APP

दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ EC में शिकायत, केरल के विपक्षी नेता ने लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

केरल के विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने गुरुवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। सतीसन ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने केरल के विभिन्न चर्च प्रमुखों के पास जाकर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन किया है।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 25 Apr 2024 04:26 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (फाइल फोटो)
एएनआई, तिरुवनंतपुरम। केरल के विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने गुरुवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। सतीसन ने आरोप लगाया कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में रुख बनाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना दक्षिणी राज्य के विभिन्न चर्चों के प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं।

सतीसन ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा,

मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करता हूं कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केरल के विभिन्न चर्च प्रमुखों के पास जाकर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन किया है।

यह भी पढ़ें: 'मैं शपथ लेता हूं...', क्‍या आपको चुनाव आयोग से प्रमाण पत्र मिला, नहीं! जानिए कहां और कैसे मिलेगा

सतीसन ने क्या कुछ कहा?

सतीसन ने पत्र में आगे कहा कि पता चला है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने साइरो मालाबार चर्च, जेकोबाइट सीरियन ऑर्थोडॉक्स चर्च, मलंकारा आर्थोडॉक्स सीरियन चर्च और अन्य के प्रमुखों से मिलने का अनुरोध किया था। बकौल रिपोर्ट, सतीसन ने कहा कि कुछ चर्च के प्रमुखों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने से इनकार कर दिया है।

दो दिवसीय केरल यात्रा पर उपराज्यपाल

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना दो दिवसीय केरल यात्रा पर हैं। सतीसन ने कहा कि राज्यपाल राज्य के संवैधानिक प्रमुख हैं और उन्हें किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा,

हालांकि, दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के पक्ष में वोट जुटाने के लिए केरल में विभिन्न चर्च प्रमुखों से मुलाकात करना लोकतंत्र और इसके फाउंडिंग वैल्यूज पर एक धब्बा है। इसलिए मैं आपसे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध करता हूं।

यह भी पढ़ें: PM मोदी और राहुल गांधी के चुनावी भाषणों पर बीजेपी और कांग्रेस को मिला नोटिस, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

केरल में कब होगा मतदान?

केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। हाल ही में भाजपा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ईसाई समुदायों तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वंय विभिन्न संप्रदायों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा का अबतक खाता नहीं खुला है।