वक्फ बिल पर फिर मचा घमासान, विपक्षी सांसदों ने जेपीसी की बैठक का किया बहिष्कार
Waqf Act वक्फ संशोधन बिल के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति को अगले संसद सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक अपनी रिपोर्ट लोकसभा में प्रस्तुत करनी है। इससे पहले समिति को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी सांसदों ने समिति पर सिद्धांतों और मानदंडों के साथ काम न करने का आरोप लगाकर इसकी बैठक का बहिष्कार कर दिया है।
#WATCH | Delhi: All opposition MPs boycotted the meeting of Joint Parliamentary Committee (JPC) on Waqf Bill.
— ANI (@ANI) October 14, 2024
The members alleged that Anwar Manippadi, former Chairman, Karnataka State Minorities Commission and Karnataka Minorities Development Corporation, whose presentation is… pic.twitter.com/2IuDy61YnR
'सिद्धांतों और मानदंडों का पालन नहीं'
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया है, क्योंकि समिति सिद्धांतों के साथ काम नहीं कर रही है। सावंत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'हमने बहिष्कार किया है, क्योंकि समिति सिद्धांतों और मानदंडों के साथ काम नहीं कर रही है। नैतिक और सैद्धांतिक रूप से वे गलत हैं।'#WATCH | Delhi: All opposition MPs boycotted the meeting of Joint Parliamentary Committee (JPC) on Waqf Bill.
— ANI (@ANI) October 14, 2024
The members alleged that Anwar Manippadi, former Chairman, Karnataka State Minorities Commission and Karnataka Minorities Development Corporation, whose presentation is… pic.twitter.com/2IuDy61YnR