'पूर्व राष्ट्रपति कैसे हो सकते हैं किसी समिति के अध्यक्ष', One Nation-One Election पर एक सुर में भड़का विपक्ष
केंद्र सरकार ने सभी को चौंकाते हुए 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। संसद के विशेष सत्री की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार (31 अगस्त) को एक्स पर दी। इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। संसद के विशेष सत्र को लेकर अब तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं सभी राजनीतिक दलों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader(UBT) and MP Sanjay Raut says, "...One nation, one election is fine, but there should be a fair election. They (Centre) have brought this to postpone our demand for a fair election. 'Mujhe lagta hai yeh ek shadyantra hai chunaav aage dhakelne ke… pic.twitter.com/PqYc4s4yPS
— ANI (@ANI) September 1, 2023
क्या देश में तानाशाही चल रही है? कांग्रेस
#WATCH | Delhi: Congress leader Rashid Alvi on the special session of Parliament and speculation of the agenda of the session says, "There is a suspense (on the agenda of the session)...If you want to call a special session, you should first take the opposition in confidence.… pic.twitter.com/ySWFjCVwiA
— ANI (@ANI) September 1, 2023
संसदीय व्यवस्था की सारी मान्यताओं को यह सरकार तोड़ रही है- सपा
मुंबई में संसद के विशेष सत्र और सत्र के एजेंडे की अटकलों पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा,"संसदीय व्यवस्था की सारी मान्यताओं को यह सरकार तोड़ रही है। अगर विशेष सत्र बुलाना था तो सरकार को सभी विपक्षी पार्टियों से कम से कम अनौपचारिक तौर पर बात करनी चाहिए थी। अब किसी को नहीं पता है कि एजेंडा क्या है और सत्र बुला लिया गया है।"#WATCH | Mumbai: On the special session of Parliament and speculation of the agenda of the session, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "...if they (government) wanted to call a special session, they should have talked to the opposition parties. Now no one knows about it… pic.twitter.com/QemXV3kYbB
— ANI (@ANI) September 1, 2023
विचार-विमर्श करने की जरूरत है- शिवसेना
बीजेपी और पीएम मोदी हताश हैं- डी राजा
संसद के विशेष सत्र और सत्र के एजेंडे की अटकलों पर सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा, "कई सारी अटकलें हैं। सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। क्या मुद्दे हैं? एजेंडा क्या होगा? कोई नहीं जानता। लेकिन अटकलें हैं। लेकिन हम उन अटकलों का सामना करेंगे, क्योंकि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, संसद लगातार व्यर्थ होती जा रही है... एक बात बहुत स्पष्ट है कि बीजेपी और पीएम मोदी हताश हैं और वे चुनाव का सामना करने को लेकर आश्वस्त नहीं। इंडिया गठबंधन को देखने के बाद वे डरे हुए हैं।"#WATCH | Mumbai: On the special session of Parliament and speculation of the agenda of the session, CPI General Secretary D Raja says, "There are many speculations. The government has called a special session of the Parliament. What are the issues? What is going to be the agenda?… pic.twitter.com/odp4U0AGQk
— ANI (@ANI) September 1, 2023