Opposition Party Meeting: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की पहले दिन की बैठक खत्म, कल नाश्ते के बाद फिर शुरू होगा कार्यक्रम
India Alliance Meeting Updates: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर रणनीति तैयार करने में जुट गई है। इसी के मद्देनजर आज विपक्षी पार्टियों का गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई शुरू हो गई है। इस बैठक की पहले दिन का कार्यक्रम समाप्त हो गया है।
Opposition Party Meeting: पहले दिन की बैठक हुई खत्म
विपक्षी पार्टियों के गठबंधन आईएनडीआईए की पहले दिन की बैठक समाप्त हो गई है। गठबंधन की बैठक के बाद NCP नेता अनिल देशमुख ने कहा कि इस बैठक में लोगो का अनावरण होना था लेकिन नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि अभी लोगो पर चर्चा हो रही है। एनसीपी नेता ने बताया कि कल फिर से नाश्ते के बाद बैठक होगी।
आईएनडीआईए ने पूरे देश को दी है नई आशाः DMK सांसद
DMK सांसद कनिमोझी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने पूरे देश को नई आशा दी है। उन्होंने कहा कि लोग इसको लेकर बहुत ही सकारात्मक हैं और यह बदलाव लाएगा। यह गठबंधन यह भी सुनिश्चित करेगा कि यह देश वैसा ही होगा जैसा उसे होना चाहिए।
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | DMK MP Kanimozhi says, "INDIA alliance has given new hope to the entire nation. People are very positive that it will bring change and it will ensure that this country will be what it is meant to be." pic.twitter.com/EMPlkJD2bF
— ANI (@ANI) August 31, 2023
मुंबई में शुरू हुई विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक
मुंबई में विपक्षी पार्टियों की गठबंधन आईएनडीआईए की तीसरी बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा सहित कई कई प्रमुख दलों के नेता शामिल हुए हैं।
#WATCH | Meeting of INDIA alliance being held in Mumbai, Maharashtra.
— ANI (@ANI) August 31, 2023
(Video: AICC) pic.twitter.com/ZUt0IWgZw3
Opposition Party Meeting: लड़ाई रहेगी जारी- मल्लिकार्जुन खरगे
मुंबई में विपक्षी पार्टियों की होने वाली तीसरी बैठक स्थल पर मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार द्वारा संसद के विशेष सत्र को बुलाए जाने पर कहा कि उन्हें लाने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी।
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge, MP Rahul Gandhi and general secretary KC Venugopal at the venue of the INDIA alliance meeting in Mumbai.
— ANI (@ANI) August 31, 2023
"Let them bring it, the fight will continue," says Mallikarjun Kharge when asked about the Special Session of Parliament pic.twitter.com/0JHAYOSRcI
गठबंधन को नहीं है पीएम के चेहरे की दरकारः उमर अब्दुल्ला
आईएनडीआईए गठबंधन की तरफ से पीएम के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हमें किसी किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, " अगर आप इस बारे में मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है। चुनाव होने दीजिए, हमें बहुमत मिलने दीजिए, जिसके बाद ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।"
#WATCH | Mumbai | When asked who will be the PM face of INDIA alliance, National Conference Vice President Omar Abdullah says, "If you ask me, I don't think we need to announce any Prime Ministerial face. Let the elections take place, let us get majority - decision will be made… pic.twitter.com/bbaORslY8v
— ANI (@ANI) August 31, 2023
विपक्षी गठबंधन की बैठक स्थल पर पहुंचे कई विपक्षी नेता
विपक्षी गठबंधन (INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा और बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव गठबंधन की बैठक स्थल पर मौजूद हैं।
#WATCH | Rashtriya Janata Dal (RJD) chief Lalu Prasad Yadav along with Communist Party of India (Marxist) General Secretary Sitaram Yechury and General Secretary of Communist Party of India D Raja and Tejashwi Yadav at INDIA alliance meeting venue in Mumbai pic.twitter.com/xObXy1INBd
— ANI (@ANI) August 31, 2023
हेमंत सोरेन पहुंचे मुंबई, विपक्षी पार्टियों की बैठक में होंगे शामिल
झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन विपक्षी पार्टियों की गठबंधन आईएनडीआईए की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे।
सीएम नीतीश कुमार विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन (INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री संजय कुमार झा के साथ मुंबई पहुंचे।
#WATCH | Bihar CM and JD(U) leader Nitish Kumar & Bihar Minister Sanjay Kumar Jha arrive in Mumbai for the meeting of the INDIA alliance. pic.twitter.com/mBKrPY1gUC
— ANI (@ANI) August 31, 2023
संसद के विशेष सत्र बुलाने पर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
संसद के विशेष सत्र बुलाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसको घबराहट का सूचक बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे लगता है कि शायद यह थोड़ी घबराहट का सूचक है। उसी तरह की घबराहट जैसी घबराहट तब हुई थी जब मैंने संसद भवन में भाषण दिया था।"
#WATCH | On Special Session of Parliament, Congress MP Rahul Gandhi says, "I think maybe it is an indicator of a little panic. Same type of panic that happened when I spoke in Parliament House, panic that suddenly made them revoke my Parliament membership. So, I think it is panic… pic.twitter.com/Qr9iFVcJWu
— ANI (@ANI) August 31, 2023
LIVE Opposition Party Meeting: राहुल और अभिषेक बनर्जी के बीच बैठक
मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक से पहले दिल्ली में राहुल और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों में राजनीति मुद्दों पर चर्चा हुई है।
LIVE Opposition Party Meeting: मल्लिकार्जुन खरगे भी मुंबई पहुंचे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मुंबई में तीसरी विपक्षी बैठक में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
LIVE Opposition Party Meeting: मुंबई पहुंचे सोनिया और राहुल गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी विपक्ष की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
#WATCH | Congress MPs Sonia Gandhi and Rahul Gandhi arrive in Mumbai to attend the third meeting of the Opposition bloc, Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) pic.twitter.com/QPWbTOLPrj
— ANI (@ANI) August 31, 2023
LIVE Opposition Party Meeting: राघव चड्ढा विपक्ष की बैठक में शामिल होने मुंबई पहुंचे
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा विपक्षी गठबंधन (INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं।
#WATCH | Aam Aadmi Party MP Raghav Chadha reaches the venue for the third meeting of the Opposition bloc, Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA), in Mumbai. pic.twitter.com/IEhM9fGk7g
— ANI (@ANI) August 31, 2023
LIVE Opposition Party Meeting: आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा
उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से विपक्ष पर हमला बोल रही है, उससे पता चलता है कि वे इंडिया गठबंधन और हमारी जीत से डरे हुए हैं। उनकी नफरत देश और संविधान के लिए है और हम उन्हें जीतने नहीं देंगे।
LIVE Opposition Party Meeting सीताराम येचुरी ने भाजपा पर हमला बोला
सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम सभी विपक्षी नेता संविधान बचाने के लिए एकजुट हुए हैं।
I.N.D.I.A गठबंधन ने मोदी जी की नींद हराम कीः अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन ने मोदी जी की नींद उड़ा रखी है। सांसद ने कहा कि मैं संबित पात्रा को सलाह देता हूं कि वह प्रधानमंत्री के लिए नींद की गोलियों का इंतजाम करें।
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury on INDIA alliance
— ANI (@ANI) August 31, 2023
"INDIA alliance has ruined Modi ji's sleep. I advise Sambit Patra to arrange sleeping pills for the PM. INDIA alliance becoming a big danger for Modi..." pic.twitter.com/6CfS03PgdO
LIVE Opposition Party Meeting: विपक्ष पर राजीव चन्द्रशेखर का हमला
केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर विपक्षी दल (INDIA) गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का ये गठबंधन केवल यूपीए को नया नाम देने का प्रयास है। मंत्री ने कहा कि विपक्ष केवल वंशवादी, तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहते हैं।
#WATCH | On Opposition bloc (INDIA) meeting, Union Minister Rajeev Chandrasekhar says," It is UPA only and an attempt to rebrand UPA. PM Modi has rightly described them as 'Ghamandia'. They only want to do dynastic, appeasement politics. Nothing will change by changing the… pic.twitter.com/19o4ZcD2SQ
— ANI (@ANI) August 31, 2023
विपक्ष की तीसरी बैठक में शामिल होने मुंबई पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी
मुंबई में विपक्ष की तीसरी बैठक में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल होने पहुंचे हैं। जयंत ने कहा कि समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियां देश को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगी और इसलिए ही सभी दल यहां आ रहे हैं।
#WATCH | RLD national president Jayant Chaudhary arrives in Mumbai to attend the third meeting of the Opposition bloc, Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA)
— ANI (@ANI) August 31, 2023
"Like-minded opposition parties will work together to take the country forward. INDIA bloc will be… pic.twitter.com/iGB6jHTMj0
LIVE Opposition Party Meeting: दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे सोनिया और राहुल गांधी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी मुंबई में विपक्षी दल की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डा पहुंच गए हैं।
#WATCH | Delhi | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and MP Rahul Gandhi leave from Delhi airport to attend the third meeting of the Opposition bloc, Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA), in Mumbai. pic.twitter.com/StAcj1OOKX
— ANI (@ANI) August 31, 2023
Opposition Party Meet इंडिया गठबंधन वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लगा बैनर
मुंबई में विपक्ष की तीसरी बैठक से पहले ही राजनीति चरम पर पहुंच गई है। सांताक्रूज में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए, एक बैनर लगाया गया है। बैनर पर शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का एक पुराना बयान लिखा है, जिसमें कहा गया है कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा।
इससे पहले विपक्ष की ओर से भी बैनर लगाया गया था, जिसमें जीतेगा इंडिया लिखा था।
LIVE Opposition Party Meeting: ये घमंडिया बैठक हैः विपक्ष पर संबित पात्रा का हमला
विपक्ष की तीसरी बैठक से पहले संबित पात्रा ने तंज कसा है। संबित ने विपक्षी दल इंडिया पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों पर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप है और ये सब घमंडिया मीटिंग करने वाले हैं।
LIVE Opposition Party Meeting वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने सोनिया और राहुल से मुलाकात की
YSRTP chief YS Sharmila says “I met Sonia Gandhi and Rahul Gandhi today. A very constructive discussion was held. I will keep working for the welfare of the people. I want to tell you one thing, Telangana CM KCR's countdown has begun." pic.twitter.com/XUmSGXrCMN
— ANI (@ANI) August 31, 2023
राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें: संजय निरुपम
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें। हालांकि उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की जीत होने के बाद सभी दल और नेता मिलकर पीएम का फैसला करेंगे।
#WATCH: Congress leader Sanjay Nirupam says, "All Congress workers want Rahul Gandhi to become the Prime Minister... After registering victory, all leaders (of the opposition) will decide (PM)." pic.twitter.com/0GzIqfbmoB
— ANI (@ANI) August 31, 2023
अरविंदर सिंह लवली दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
Congress President Mallikarjun Kharge has appointed Arvinder Singh Lovely as the president of the Delhi Pradesh Congress Committee. pic.twitter.com/i8seSZ3VJC
— ANI (@ANI) August 31, 2023
मुंबई की बैठक में तय होगा I.N.D.I.A का एजेंडा: संजय निरुपम
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि देश की राजनीति अब बदल रही है। विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं और वे इतने शक्तिशाली हैं कि भाजपा सरकार को हटा देंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई की बैठक में एजेंडा तय किया जाएगा। साथ ही समन्वय समिति की घोषणा भी की जाएगी।
#WATCH | Mumbai: Congress leader Sanjay Nirupam on the INDIA alliance meeting says, "The politics of India is changing. Oppostion parties have now united and they are so powerful that they will remove the BJP govt. In the Mumbai meeting, the agenda will be decided and the… pic.twitter.com/UZcHU89EEQ
— ANI (@ANI) August 31, 2023
I.N.D.I.A की ताकत के आगे चीन भी पीछे हटेगा: संजय राउत
शिवसेना नेता (UBT) और सांसद संजय राउत ने विपक्षी दलों की बैठक पर कहा कि जैसे-जैसे विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A आगे बढ़ेगा, हमारी ताकत देखकर चीन सीमाओं से पीछे हटना शुरू कर देगा।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader(UBT) and MP Sanjay Raut says, "As the Oppositions INDIA alliance advances, seeing our power, China will start stepping back from borders. " pic.twitter.com/jvsKPP6RO2
— ANI (@ANI) August 31, 2023
भाजपा को हराना I.N.D.I.A का लक्ष्य: डी राजा
CPI महासचिव डी राजा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का प्राथमिक उद्देश्य देश को बचाने, संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता संघवाद को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ना और भाजपा को हराना है। उन्होंने कहा कि देश बहुत संकट में है। देश अनेक संकटों में है और देश को भाजपा-आरएसएस के चंगुल से मिलकर मुक्त कराना है। विपक्ष के एक साथ आने का यही प्राथमिक उद्देश्य है। हमें विश्वास है कि भाजपा को सत्ता से हटा दिया जाएगा।
हम चंद्रयान है और कांग्रेस की मिसाइल उड़ान नहीं भरेगी: संबित पात्रा
विपक्ष की बैठक पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन की बैठक आज मुंबई में होने जा रही है। इन पार्टियों ने 20,000 लाख करोड़ रुपए के घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं। यह एक स्वार्थी गठबंधन है। उनका एजेंडा भ्रष्टाचार से अधिकतम लाभ उठाना है। पात्रा ने कहा कि हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले से ही विकास पर काम कर रहा है जबकि कांग्रेस पार्टी की मिसाइल उड़ान नहीं भरेगी क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है। कांग्रेस ने अपनी मिसाइल लॉन्च करने की हर कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। इस देश की जनता को भली-भांति पता है कि किसकी गाड़ी जमीन पर उतरेगी और किसकी मिसाइल भी नहीं चलेगी।
#WATCH | Delhi: BJP leader Sambit Patra takes a dig at Opposition meeting, says, "...We are Chandrayaan and our rover is already working on development whereas the Congress partys missile will not take off as it does not have fuel. Congress has tried everything to launch their… pic.twitter.com/BxJNAeAOoI
— ANI (@ANI) August 31, 2023
मुंबई में आज I.N.D.I.A की तीसरी बैठक
I.N.D.I.A गठबंधन की आज तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है। इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
मुंबई हवाईअड्डे के बाहर भगवा झंडे लगे
विपक्ष की तीसरी बैठक से पहले मुंबई हवाईअड्डे के बाहर उद्धव गुट ने भगवा झंडे लगाए हैं। इसपर लिखा गया है कि हिंदुत्व ही हमारी पहचान है।