Move to Jagran APP

'विपक्ष की घटिया राजनीति का पर्दाफाश...', अन्नामलाई की तस्वीर लगे बकरे को काटने पर भाजपा ने जताई आपत्ति; कह दी ये बात

तमिलनाडु भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस वीडियो का जवाब देते हुए तंज कसा और लिखा कि एक बकरे को बीच सड़क काटना और के अन्नामलाई के खिलाफ नारे लगाना और उनकी हार का जश्न मनाने से साफ पता चलता है कि राजनीतिक पार्टियां तमिलनाडु भाजपा के विकास से डरी हुई हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि विपक्षी पार्टियां कितने निचले स्तर तक गिर सकती हैं।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 06 Jun 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई (फाइल फोटो)
पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु भाजपा ने गुरुवार को एक प्रसारित वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई है। दरअसल, इस वीडियो में कुछ लोग एक बकरे को सार्वजनिक रूप से काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस बकरे के गले में तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई की तस्वीर लगी है।

हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि यह घटना कहां और कब हुई और इस वीडियो को किसने अपलोड किया है। तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता नारायण तिरुपति ने इस वीडियो को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर साझा किया और इस वीडियो की कड़ी निंदा की।

राजनीतिक पार्टियां तमिलनाडु भाजपा के विकास से डरी हुई

तमिलनाडु भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस वीडियो का जवाब देते हुए तंज कसा और लिखा कि एक बकरे को बीच सड़क काटना और के अन्नामलाई के खिलाफ नारे लगाना और उनकी हार का जश्न मनाने से साफ पता चलता है कि राजनीतिक पार्टियां तमिलनाडु भाजपा के विकास से डरी हुई हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि विपक्षी पार्टियां कितने निचले स्तर तक गिर सकती हैं।

छोटे बच्चों से अन्नामलाई के खिलाफ नारे लगवाए

तमिलनाडु भाजपा ने लिखा कि वीडियो में छोटे बच्चों से अन्नामलाई के खिलाफ नारे लगवाए गए। बच्चों में नफरत और गुस्से को बढ़ावा दिए जाने की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इससे विपक्ष की घटिया राजनीति का पर्दाफाश हो गया है। हम मांग करते हैं कि इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- 'TDP की जीत के बाद आंध्र प्रदेश में भय का माहौल', YSRCP प्रमुख ने राज्यपाल से की राज्य में हमला रोकने की अपील