Weather Updates: देश के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना, केरल में आरेंज व येलो अलर्ट जारी- IMD
केरल और लक्षद्वीप के करीब चक्रवाती तूफान बनने की संभावना जाहिर करते हुए मौसम विभाग ने रविवार को यहां भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है। आज के लिए राज्य के कई जिलों में आरेंज और कई में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
By Monika MinalEdited By: Updated: Sun, 24 Oct 2021 09:03 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार सुबह जानकारी दी कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज बारिश की संभावना है। विभाग ने केरल में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान बताया और अर्नाकुलम और पर्वतीय जिला इड्डुकी के लिए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया। वहीं तिरुअनंतपुरम , कोल्लम, पठनमिट्टा, अलाफुजा, कोट्टाम, त्रिशूर, पलक्कड और मलप्पुरम जिलों में कहीं कहीं बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार और मंगलवार को तमिलनाडु के छिटपुट स्थानों पर बारिश का अनुमान है। केरल में भी सोमवार को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
24/10/2021: 05:55 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Meham (Haryana) Kithor, Garhmukteshwar, Siyana (U.P.) .
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 24, 2021
केरल व लक्षद्वीप के निकट बन रहा 'Cyclonic Circulation'कलेक्टर शीबा जार्ज ने कहा, 'इडुक्की में हल्की बारिश हो सकती है फिलहाल इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।' केरल राज्य आपदा प्रबंधन अधिकरण ने केरल और लक्षद्वीप के करीब चक्रवाती संचरण (Cyclonic Circulation) को लेकर चेतावनी जारी की है। साथ ही कहा गया है कि इसके कारण रविवार को भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि 15 और 16 अक्टूबर को राज्य में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई। इसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई।
आज इन इलाकों में भी बारिश के आसारमौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि (RK Jenamani) के अनुसार रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही पंजाब, उत्तराखंड और अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए भी मौसम विभाग की ओर से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से तैयार रहने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर में शनिवार से बर्फबारी जारी है।