Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'हमारी सरकार VIP Culture को खत्म करेगी', सीएम सरमा ने कहा- सरकारी कार्यक्रम में सिर्फ होगा सात्विक भोजन

Himanta Biswa Sarma असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सीएम ने अपने पोस्ट में वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कही साथ ही बताया कि अब से हर सरकारी कार्यक्रम में सिर्फ सात्विक भोजन ही परोसा जाएगा।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Mon, 29 Jul 2024 07:20 PM (IST)
Hero Image
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार 'वीआईपी संस्कृति' को समाप्त करने जा रही है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट करके बताया, 'हमारी सरकार वीआईपी संस्कृति को खत्म करेगी... अब से हर सरकारी कार्यक्रम में केवल शाकाहारी और सात्विक भोजन ही परोसा जाएगा।'

गुवाहाटी में दो दिवसीय जिला आयुक्तों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिस्वा ने कहा, 'हमारी सरकार वीआईपी संस्कृति को खत्म करेगी... हम मुख्यमंत्री की सुरक्षा से संबंधित वाहनों और बैरिकेड्स में कटौती कर रहे हैं। अब से हर सरकारी कार्यक्रम में केवल शाकाहारी और सात्विक भोजन ही परोसा जाएगा।'

— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 29, 2024

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार मौजूदा वीआईपी प्रोटोकॉल को खत्म कर देगी और लोगों की पसंद के हिसाब से काम करेगी और सभी आधिकारिक बैठकों में केवल सादा शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह नियम राज्य के मेहमानों पर लागू नहीं होगा। 

'सरकारी समारोहों में अनावश्यक खर्च न करें'

उन्होंने कहा, 'सभी अधिकारियों को मेरा निर्देश स्पष्ट है - सरकारी समारोहों में अनावश्यक खर्च न करें... हमें पहले के वीआईपी प्रोटोकॉल को खत्म करना होगा और अपने शासन को लोगों की पसंद के अनुसार बनाना होगा। सभी आधिकारिक बैठकों में केवल सादा शाकाहारी भोजन परोसा जाना चाहिए। यह नियम राजकीय अतिथियों पर लागू नहीं होगा।' 

असम के सकल घरेलू उत्पाद को लेकर कही ये बात 

सीएम ने आगे यह भी कहा कि वे असम के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान देने वाले जिलों को विकास केंद्र के रूप में निर्धारित करेंगे तथा राज्य रिपोर्ट के साथ-साथ जिला सकल घरेलू उत्पाद रिपोर्ट भी प्रकाशित करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्पादकता बढ़ाने, रोजगार सृजन और विकास को गति देने के लिए हमें असम के सकल घरेलू उत्पाद में प्रत्येक जिले के योगदान को निर्धारित करने की आवश्यकता है, ताकि वे विकास के केंद्र के रूप में कार्य कर सकें। हम अगले वर्ष से राज्य सकल घरेलू उत्पाद रिपोर्ट के साथ-साथ जिला सकल घरेलू उत्पाद रिपोर्ट भी प्रकाशित करेंगे। 

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना पर देश को गुमराह करने की कोशिश, राहुल गांधी के आरोप पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले