Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tripura: त्रिपुरा के निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपा इस्तीफा

त्रिपुरा के निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। उनके इस्तीफे के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है क्योंकि उन्होंने अब तक अगली सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 03 Mar 2023 03:29 PM (IST)
Hero Image
त्रिपुरा के निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्यपाल से की मुलाकात

अगरतला, एजेंसी। त्रिपुरा के निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। उनके इस्तीफे के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है क्योंकि उन्होंने अब तक अगली सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।

सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने क्रमश: 32 सीटें और एक निर्वाचन क्षेत्र जीतकर पूर्वोत्तर राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है।

साहा ने राजभवन से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से कहा, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। उन्होंने मुझे नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने को कहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार 8 मार्च को शपथ लेगी। वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला किया जाएगा, जिसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- Vijay Mallya: विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अपराधी घोषित करने की कार्यवाही के खिलाफ याचिका खारिज

यह भी पढ़ें- What is QUAD: चीन क्यों खाता है क्वाड से खौफ, क्या है Quad और कब हुई इसकी स्थापना