ओवैसी ने कहा, हम हारे तो नहीं खा पाओगे बीफ
मजसिल-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआइएम) के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित भाषण दिया है। नगर निगम चुनावों में वोट हासिल करने के लिए उन्होंने वोटरों को बीफ पर पाबंदी का डर दिखाया है।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Tue, 26 Jan 2016 12:30 AM (IST)
हैदराबाद: मजसिल-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआइएम) के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित भाषण दिया है। नगर निगम चुनावों में वोट हासिल करने के लिए उन्होंने वोटरों को बीफ पर पाबंदी का डर दिखाया है।
एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसपल कॉरपोरेशन के आगामी चुनावों में एमआइएम हारी तो इस शहर में बीफ खाने और उसकी बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी। वह 2 फरवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में सोमवार को प्रचार कर रहे थे। बकौल ओवैसी, 'मैं आपको डरा नहीं रहा हूं। लेकिन यह सच्चाई है कि अगर हम कॉरपोरेशन चुनावों में हारे तो बीफ नहीं खा पाओगे। हमारी जगह कोई और सत्ता में आया तो हैदराबाद में आस्था के नाम पर बीफ पर पाबंदी लग जाएगी।
लोग बीफ खाने के लिए तरस जाएंगे।' हैदराबाद के सांसद ने कहा कि अगर इस पर रोक लगी तो इससे गरीब प्रभावित होगा। महंगा होने के कारण वह मटन नहीं खा सकता। इससे बीफ का कारोबार करने वाले लोग भी सड़क पर आ जाएंगे। ओवैसी का कहना था, 'गो हत्या पर सब जगह रोक है। महाराष्ट्र में भाजपा सरकार इस दायरे में बैल और सांड को भी शामिल करने के लिए कानून लाई है। अगर हैदराबाद नगर निगम में हमारे अलावा कोई और सत्ता में आया तो यहां भी बीफ पर रोक लग जाएगी।'