Move to Jagran APP

'अग्निपथ योजना पर चुनाव आयोग का कांग्रेस को निर्देश गलत', पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने उठाए गंभीर सवाल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस को अग्निपथ योजना का राजनीतिकरण न करने का निर्देश देना गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति की आलोचना करना विपक्ष का अधिकार है। चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा अग्निपथ योजना पर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कांग्रेस को सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण नहीं करने को कहा।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Thu, 23 May 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
अग्निपथ योजना पर चुनाव आयोग का कांग्रेस को निर्देश गलत- चिदंबरम (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस को अग्निपथ योजना का राजनीतिकरण न करने का निर्देश देना गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति की आलोचना करना विपक्ष का अधिकार है।

चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा अग्निपथ योजना पर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कांग्रेस को सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण नहीं करने को कहा।

चिदंबरम ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने एक्स पोस्ट में चुनाव आयोग के निर्देश को गलत बताते हुए कहा कि राजनीतिकरण का क्या मतलब होता है? क्या आयोग का मतलब आलोचना से है? अग्निवीर योजना सरकार की नीति का उत्पाद है। ऐसे में विपक्षी राजनीतिक पार्टी को सरकार की नीति की आलोचना करने और सत्ता में आने पर खत्म करने की घोषणा करने का अधिकार है।

अग्निवीर योजना सैनिकों की दो श्रेणियां बनाती हैं- चिदंबरम

अग्निवीर योजना सैनिकों की दो श्रेणियां बनाती हैं, जो साथ में लड़ती हैं लेकिन यह गलत है। अग्निवीर योजना में युवाओं को चार साल के लिए नौकरी पर रखा जाता है और बाद में उसे बिना नौकरी और पेंशन के निकाल दिया जाता है। विरोध किए जाने के बावजूद सरकार ने अग्निवीर योजना को सेना पर थोप दिया। इस कारण यह खत्म की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्न के पासपोर्ट को रद्द करने का प्रस्ताव मिला, विदेश मंत्रालय ने दिया ये संकेत