पूरा सचः सीबीआई पर राहुल गांधी के ट्वीट को पाक सरकार ने नहीं किया रिट्वीट
इस रिट्वीट को फेसबुक पेज पर The Frustated Indian नाम के पेज से शेयर किया गया है। इसमें उसने लिखा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों दुश्मन देश हैं लेकिन पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल राहुल गांधी की मदद कर रहा है।
By Pallavi MishraEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 02:48 PM (IST)
सीबीआई में चल रही उठापटक से देश में सियासी तूफान आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राफेल मामले में से सीबीआई के मौजूदा विवाद को जोड़ दिया है। राहुल के द्वारा किए सीबीआई पर किए गए ट्वीट से विवाद पैदा हो गया है और ऐसा बताया जा रहा है कि इस ट्वीट को पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के ऑफिशिलयल अकाउंट से रिट्वीट किया गया है। हमारी जांच में ये बात झूठी निकली है।
इस रिट्वीट को फेसबुक पेज पर The Frustated Indian नाम के पेज से शेयर किया गया है। इसमें उसने लिखा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों दुश्मन देश हैं लेकिन पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल राहुल गांधी की मदद कर रहा है।देश की राजनीति में भूचाल लाने वाले इस ट्वीट की तहकीकात करने का फैसला हमारी टीम ने किया, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।पड़ताल
सबसे पहले हमने ये जानने की कोशिश की कि आखिर ट्वीट वाला विवाद कहां से शुरू हुआ है। हम राहुल गांधी के ट्विटर हेंडल पर गए जहां पर हमें ओरिजनल ट्वीट दिखाई दिया। इससे इस बात की पुष्टि हो गई कि ये ट्वीट सही है। इसके बाद हमने जांच के दायरे को और बढ़ाया। फिर हमें एक जबरदस्त बात देखने को मिली। इस ट्वीट कोसूक्ष्म, लघुऔरमध्यमउद्यम राज्यमंत्रीगिरिराज सिंह ने रीट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखाहै कि कोई भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए लड़ रहा है। इस रिट्वीट को 1500 बार लाइक किया गया है और इसको 810 बार रिट्वीट भी किया गया है।
हमने हमने पाकिस्तान के डिफेंस अकाउंट को खोजा। तब हमें दो अकाउंट दिखाई दिए जिनके लोगो समान थे। एक अकाउंड के परिचय में लिखा था कि ये पुराना अकाउंट है जो कि अब काम नहीं कर रहा है। दूसरे अकाउंट जिससे राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट किया गया है। इसके परिचय में लिखा है कि ये अकाउंट रक्षा, आतंकवाद से लड़ाई, मिलिट्री इंडस्ट्री के लिए है। हमारी जांच में पता चला है कि राहुल के ट्वीट को पाकिस्तान की सरकार की ओर से रिट्वीट नहीं किया गया है।
पूरा सच जानें...सब को बताएं
सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी भी ऐसी किसी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज, और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। ईमेल कर सकते हैं। वाट्सएप के माध्यम से सूचना दे सकते हैं।
सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी भी ऐसी किसी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज, और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। ईमेल कर सकते हैं। वाट्सएप के माध्यम से सूचना दे सकते हैं।