'ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पत्नी हो गई, उसे ले आओ...', बेनीवाल की बातें सुन हंसने लगे सांसद
Hanuman Beniwal on Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में सियासी घमासान मचा है। बहस के दौरान राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मजाकिया लहजे में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान तो भारत की पत्नी बन चुका है अब उसे जल्द से जल्द भारत लाया जाए। उनके इस बयान पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर सियासी संग्राम छिड़ गया है। संसद में विपक्ष के सवाल और सत्तापक्ष के जवाबों की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। हालांकि, आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल कुछ ऐसा बोल गए कि पूरा सदन ठहाकों की आवाज से गूंज पड़ा।
राजस्थान के नागौर जिले से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान तो भारत की पत्नी बन चुका है, अब उसे जल्द से जल्द भारत लाया जाए।
यह भी पढ़ें- 'धर्म पता चल गया इसलिए दुखी हो...', लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच जोरदार बहस
पाकिस्तान की विदाई करवा लाओ: हनुामन
बीती रात लोकसभा में भाषण के दौरान हनुमान बेनीवाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की चुटकी लेते हुए कहा, आपने ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा। सुनकर ऐसा लगा कि भारत पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर रहा है। हिंदू धर्म के अनुसार, महिलाएं मांग में पति के नाम का सिंदूर लगाती हैं।
हनुमान बेनीवाल ने कहा-
भारत ने भी पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर दिया है। पाकिस्तान तो भारत की पत्नी हो गई। अब सिर्फ विदाई बची है। जाओ और पाकिस्तान को ले आओ।
चंद्रशेखर आजाद की नहीं रुकी हंसी
इस दौरान हनुमान बेनीवाल के बगल में बैठे नगीना के सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे थे। हनुमान बेनीवाल की बात सुनकर पूरा सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा।
सदन में भाषण के दौरान जब किसी ने हनुमान बेनीवाल को बैठने के लिए कहा तो वो फिर बोल पड़े, "आपने तो आधे घंटे बोला और मुझसे कह रहे हो बैठ जाओ। ये क्या बात हुई?"
ऑपरेशन सिंदूर पर लोक सभा में हुई विशेष चर्चा में भाग लेते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सरकार से सवाल किए |#OperationSindoorDebate pic.twitter.com/cXqY4NCnL7
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 29, 2025
सरकार पर बोला हमला
हनुमान बेनीवाल के अनुसार, पहलगाम हमला सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी और इसकी जांच होनी चाहिए। देश को यह जानने का अधिकार है कि इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अग्निवीर योजना के बाद सैनिकों की संख्या घटा दी गई, इसे फिर से बढ़ाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।