SCO-2022 में पीएम मोदी से न मिलकर अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ
SCO-2022 शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में भाग लेने गए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से नहीं मिल रहे हैं। ऐसा करके वो खुद अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर रहे हैं।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 01:12 PM (IST)
नई दिल्ली (आनलाइन डेस्क)। पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ से जहां देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है वहीं सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की नाक को अपनी नाक नीची न हो जाए इसका ही डर सता रहा है। ये बात पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पर एकदम सही साबित हो रही है। दरअसल, पाकिस्तान में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर सरकार लगातार विश्व से मदद की गुहार लगा रही है। यूएन के प्रमुख एंटोनिया गुतेरस ने भी पाकिस्तान की मदद के लिए विश्व के देशों को आगे आकर मदद करने की अपील की है।
कपड़ा उद्योग को नुकसान की चिंता
पाकिस्तान का कपड़ा उद्योग लगातार नुकसान की आशंका जताते हुए पाकिस्तान की सरकार से भारत से बात करने और व्यापार को चालू करने की अपील कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पीएम शहबाज शरीफ इसको लेकर संजीदा दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने एक बार भी इसके लिए भारत की तरफ कदम नहीं बढ़ाया है। इतना ही नहीं, शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन के दौरान भी उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी से कोई मुलाकात न करने की बात कहकर अपने ही पांवों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है।
पीएम मोदी-राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात
बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज इस सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। इस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। पाकिस्तान की राजनीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ कमर आगा का साफ कहना है कि इससे भारत को तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन पाकिस्तान को जरूर नुकसान उठाना होगा। विश्व स्तर के ऐसे मंच पर जहां पाकिस्तान आपसी संबंधों को सुधारने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा सकता था वहां पर वो चूक गया है।
पीएम मोदी को छोड़ हर नेता से मिल रहे शहबाज
यदि पीएम शहबाज शरीफ यहां पर पीएम मोदी से मुलाकात को आगे आते तो भारत भी उनकी पूरी मदद करने के लिए आगे कदम बढ़ाता है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। शहबाज शरीफ भारत को छोड़कर इस सम्मेलन में आए हर नेता से मुलाकात कर रहे हैं और अपना दुखड़ा रो कर मदद भी मांग रहे हैं। पाकिस्तान की सियासत हमेशा से ही भारत विरोधी रही है। पाकिस्तान की एक बड़ी सच्चाई भी यही है। नवाज शरीफ के पिछले कार्यकाल में इस तरह की चीजें कम हो गई थीं, जिसका खामियाजा उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा।