सुकांत मजूमदार की नोटिस पर एक्शन, संसदीय समिति ने बंगाल के मुख्य सचिव और उत्तर 24 परगना के DM को किया तलब
संसद की विशेषाधिकार समिति ने बंगाल के मुख्य सचिव और उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी को तलब किया है। संसदीय समिति ने विशेषाधिकार के उल्लंघन और प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन में मामले में 19 फरवरी को उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया है। बता दें कि बंगाल भाजपा प्रमुख और सांसद सुकांत मजूमदार उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन पर आरोप लगाया था।
एएनआई, नई दिल्ली। संसद की विशेषाधिकार समिति ने बंगाल के मुख्य सचिव और उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी को तलब किया है। संसदीय समिति ने विशेषाधिकार के उल्लंघन और प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन में मामले में 19 फरवरी को उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया है।
बता दें कि बंगाल भाजपा प्रमुख और सांसद सुकांत मजूमदार द्वारा उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा कथित तौर पर दुर्व्यवहार, क्रूरता और जानलेवा चोटें पहुंचाने के लिए नोटिस दिया था, जिसके बाद संसदीय समिति द्वारा यह कदम उठाया गया है।
Parliament Committee of Privileges directs West Bengal Chief Secretary and North 24 Parganas District Magistrate to appear before them on 19th February for "oral evidence into the Breach of Privilege and Violation of Protocol Norms".
— ANI (@ANI) February 15, 2024
This comes in connection with the notice… pic.twitter.com/8n5koMtLY8