Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सुकांत मजूमदार की नोटिस पर एक्शन, संसदीय समिति ने बंगाल के मुख्य सचिव और उत्तर 24 परगना के DM को किया तलब

संसद की विशेषाधिकार समिति ने बंगाल के मुख्य सचिव और उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी को तलब किया है। संसदीय समिति ने विशेषाधिकार के उल्लंघन और प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन में मामले में 19 फरवरी को उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया है। बता दें कि बंगाल भाजपा प्रमुख और सांसद सुकांत मजूमदार उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन पर आरोप लगाया था।

By Agency Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Thu, 15 Feb 2024 11:07 PM (IST)
Hero Image
बंगाल भाजपा प्रमुख और सांसद सुकांत मजूमदार। (फोटो- एएनआई)

एएनआई, नई दिल्ली। संसद की विशेषाधिकार समिति ने बंगाल के मुख्य सचिव और उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी को तलब किया है। संसदीय समिति ने विशेषाधिकार के उल्लंघन और प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन में मामले में 19 फरवरी को उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया है।

बता दें कि बंगाल भाजपा प्रमुख और सांसद सुकांत मजूमदार द्वारा उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा कथित तौर पर दुर्व्यवहार, क्रूरता और जानलेवा चोटें पहुंचाने के लिए नोटिस दिया था, जिसके बाद संसदीय समिति द्वारा यह कदम उठाया गया है।