Lok Sabha: 'हम भी करते हैं ट्रेन से यात्रा', स्पीकर ओम बिरला ने क्यों कहा ऐसा?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय रेलवे और रेल कर्मियों की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि वह भी ट्रेन से ही यात्रा करते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय रेल के सभी कर्मी पूरी लगन और मेहनत से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि एक बड़ा रेलवे नेटवर्क होने के बाद भी अधिकांश ट्रेनें समय पर आती हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को चर्चा के दौरान भारतीय रेलवे और रेल कर्मियों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने सभी सदस्यों से रेल कर्मियों के योगदान को पहचानने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह भी ट्रेन से ही यात्रा करते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय रेल के सभी कर्मी पूरी लगन और मेहनत से काम करते हैं।
समय पर आती हैं अधिकांश ट्रेनेंः ओम बिरला
उन्होंने कहा कि हमें भारतीय रेलवे और उसके कर्मियों की प्रशंसा करनी चाहिए। एक बड़ा रेलवे नेटवर्क होने के बाद भी अधिकांश ट्रेनें समय पर आती हैं। संसद से इसके सभी कर्मियों तक एक अच्छा संदेश जाना चाहिए।