Parliament Session 2024 Live Updates: संविधान की कॉपी हाथ में लेकर शपथ लेते दिखे राहुल गांधी, प्रोटेम स्पीकर के पीछे खड़े मार्शल से भी मिलाया हाथ
Parliament Session 2024 Live 18th Lok Sabha Second Day News: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज हो चुका है। पहले दिन सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। आज संसद सत्र का दूसरा दिन है। 25 जून यानी आज सुबह 11 बजे फिर से बैठक की शुरुआत होगी। सत्र की शुरुआत में कल जिन सांसदों का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था उनका आज शपथ ग्रहण होगा। वहीं, आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Parliament Session 2024 Live 18th Lok Sabha Second Day News:18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में 266 सांसदों ने शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ सांसद के रूप में शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पहले दिन 'संविधान मार्च' के साथ सदन में अपने कार्यकाल की शुरुआत की। संसद सत्र का आज दूसरा दिन है। आज यानी 25 जून को सुबह 11 बजे फिर से बैठक होगी। आज बचे हुए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी जो पहले दिन नहीं ले पाए, उन्हें आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ संसद की शुरुआत होगी। वहीं, आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता है।
Parliament Session 2024 Live Updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ली संसद सदस्य के रूप में शपथ
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। इस दौरान उनके हाथ में संविधान की एक कॉपी थी। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद प्रोटेम स्पीकर के पीछे खड़े मार्शल से भी हाथ मिलाया।
यूँ ही नहीं राहुल गांधी जननायक कहलाते हैं
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 25, 2024
हर आदमी को समता और सम्मान देना ही उन्हें ख़ास बनाता है!
🤝🤝 pic.twitter.com/pZkVRclMKa
Parliament Session 2024: हमें नियमों की जांच करनी होगी- किरेन रिजिजू
संसद में शपथ के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के शब्दों पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "फलस्तीन या किसी अन्य देश से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। शपथ लेते समय क्या किसी सदस्य के लिए दूसरे देश की प्रशंसा में नारा लगाना उचित है... हमें नियमों की जांच करनी होगी कि क्या यह उचित है...।"
#WATCH | On AIMIM MP Asaduddin Owaisis words during his oath in the Parliament, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "We do not have any enmity with Palestine or any other country. While taking the oath is it proper for any member to raise the slogan praising… pic.twitter.com/ZyYXDl5JRF
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live : 'ये सरकार पूरी तरह से दलित विरोधी'- इमरान प्रतापगढ़ी
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी कहते हैं, "ये सरकार पूरी तरह से दलित विरोधी है, इसीलिए 8 बार के सांसद के सुरेश जो कि कांग्रेस के सांसद हैं, उन्हें पहले प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाया गया, एक तरह से सरकार का दलित विरोधी चेहरा उजागर हुआ, संविधान के मुताबिक काम नहीं हुआ और उसके बाद अब विपक्ष कह रहा है कि आप हमें डिप्टी स्पीकर का पद दे दीजिए, तो सरकार चाहती है कि विपक्ष को अपनी मर्जी से चलाया जाए। अब आप अपने इशारे पर विपक्ष को दबा नहीं पाएंगे। हम सब संविधान की कॉपी लेकर खड़े हैं और राहुल गांधी का रवैया, पूरे विपक्ष का रवैया बता रहा है कि आपको संविधान की इसी किताब के मुताबिक काम करना होगा, आप अपनी मर्जी से देश नहीं चलाएंगे, देश संविधान के मुताबिक चलेगा...।"
#WATCH | Congress leader Imran Pratapgarhi says, "This government is completely anti-Dalit, that is why 8-time MP K Suresh, who is a Congress MP, was not made the Protem Speaker earlier, in a way the anti-Dalit face of the government was exposed, the work was not done as per the… pic.twitter.com/OA5x3iADdU
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live: बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने लगाया 'जय हिंदू राष्ट्र' का नारा
बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ लेने के बाद कहा- जय हिंदू राष्ट्र। विपक्ष ने कहा ये संविधान विरोधी कृत्य है। इससे पहले ओवैसी के जय फिलिस्तीन बोलने पर बवाल मचा था।
बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ लेने के बाद कहा: जय हिंदू राष्ट्र
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) June 25, 2024
विपक्ष बोला- ये संविधान विरोधी कृत्य है.
इससे पहले ओवैसी के जय फिलिस्तीन बोलने पर बवाल मचा था. pic.twitter.com/p522O54Q79
Parliament Session 2024 Live: सपा सांसद डिंपल यादव ने ली संसद सदस्य के रूप में शपथ
समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
Parliament Session 2024 Live: उपसभापति का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए- कार्ति पी चिदंबरम
कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने कहा, "परंपरा यह है कि सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाला सदस्य प्रोटेम स्पीकर होगा। यह महत्वपूर्ण पद नहीं बल्कि सम्मान है, लेकिन सरकार ने के. सुरेश को यह सम्मान देने से इनकार कर दिया... परंपरा यह भी कहती है कि उपसभापति का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने पिछली बार उपसभापति के बिना संसद चलाई... वे संवैधानिक संसदीय कार्यवाही का पालन नहीं कर रहे हैं...।"
#WATCH | Congress leader Karti Chidambaram says, "The convention was that the longest serving member would be the Pro-tem Speaker...The government refused to give that honour to senior member Kodikunnil Suresh...The convention also says that the position of Deputy Speaker will be… pic.twitter.com/1gWapVujlU
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद सदस्य के रूप में ली शपथ
एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी शपथ का समापन "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलस्तीन" शब्दों के साथ किया।
#WATCH | AIMIM president and MP Asaduddin Owaisi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha; concludes his oath with the words, "Jai Bhim, Jai Meem, Jai Telangana, Jai Palestine" pic.twitter.com/ewZawXlaOB
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates: अध्यक्ष का चुनाव शर्तों पर नहीं होना चाहिए - संजय जायसवाल
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि वे सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव करें। अध्यक्ष का चुनाव शर्तों पर नहीं होना चाहिए। अध्यक्ष सभी दलों का होता है। एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला ने पिछले 5 साल से संसद को सफलतापूर्वक चलाया है।"
#WATCH | Delhi: BJP MP Sanjay Jaiswal says, "I appeal to the Opposition to elect the Speaker unanimously. The elections of Speaker should not be done on conditions. The Speaker belongs to all the parties. NDA candidate Om Birla has run the Parliament successfully for the last 5… pic.twitter.com/FzKLYRmJ77
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates : हम एनडीए के उम्मीदवार को देंगे समर्थन- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं, अगर वे उपसभापति का पद देने के लिए तैयार हैं, तो हम एनडीए के उम्मीदवार को सर्वसम्मति से चुनने के लिए तैयार हैं। कल पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा के सुचारू संचालन के लिए सर्वसम्मति की बात कही थी। हम सरकार की ओर से सुझाए गए अध्यक्ष का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वे विपक्ष का भी सम्मान करें।"
#WATCH | Delhi: Congress MP KC Venugopal says "We are still waiting, if they are ready to give the Deputy Speaker post, we are ready to elect the NDAs candidate unanimously.Yesterday PM Modi told about consensus for the smooth functioning of Lok Sabha and Rajya Sabha. We are… pic.twitter.com/PIIXIFBg0i
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates: ओडिशा के भाजपा सांसदों ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद संसद परिसर में ओडिशा के भाजपा सांसद ने खिचवाई फोटो।
Parliament Session 2024 Live Updates: भाजपा सांसद ओम बिरला ने संसद सदस्य की ली शपथ
भाजपा सांसद ओम बिरला ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
18th Lok Sabha Second Day Live News: 'यह संसदीय परंपराओं के खिलाफ'-प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अध्यक्ष पद के विवाद पर विपक्ष पर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "आज हमें स्पीकर पद के लिए प्रस्ताव पेश करना था। राजनाथ सिंह और अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं से बातचीत की, लेकिन उन्होंने स्पीकर के लिए हमारे उम्मीदवार का समर्थन करने की शर्त रखी। जब उन्होंने डिप्टी स्पीकर पद का मुद्दा उठाया, तो राजनाथ सिंह ने कहा कि जब डिप्टी स्पीकर का फैसला हो जाएगा, तब वे फिर से चर्चा करेंगे। वे (विपक्ष) हमारे खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं, हालांकि हमारे पास संख्या है, लेकिन यह संसदीय परंपराओं के खिलाफ है... मैं विपक्ष के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और सर्वसम्मति से स्पीकर चुनने के लिए समर्थन दें...।"
#WATCH | Union Minister Pralhad Joshi says "Today, we had to move the proposal for the post of the Speaker. Rajnath Singh and Amit Shah had a conversation with the leaders of the Opposition but they had a pre-condition to support our candidate for the Speaker. When they raised… pic.twitter.com/7socSHIqrr
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates : NDA का उम्मीदवार अच्छे वोटों से जीतेगा- रामदास अठावले
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए के सुरेश को मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "लोकतंत्र में उन्हें (भारत गठबंधन) अपना उम्मीदवार उतारने का अधिकार है, लेकिन हमारे पास स्पष्ट बहुमत है, हमारे पास बहुमत से भी अधिक है। एनडीए उम्मीदवार अच्छे वोटों से जीतेगा...।"
#WATCH | Delhi: On INDIA alliance fielding K Suresh for Lok Sabha Speaker post, Union Minister Ramdas Athawale says, "In a democracy, they (INDIA Alliance) have the right to field their candidate, but we have a clear majority, we have more than majority. The NDA candidate will… pic.twitter.com/j22T2noPat
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates: पदों को लेकर यह लेन-देन ठीक नहीं- किरेन रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू कहते हैं, "अध्यक्ष पद को लेकर हमने विपक्ष के सभी नेताओं से बात की। अध्यक्ष किसी पार्टी के लिए नहीं होता, वह सदन के कामकाज के लिए होता है। अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होता है। यह निराशाजनक है कि कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। अध्यक्ष पद के लिए कभी कोई चुनाव नहीं हुआ है। कांग्रेस ने यह शर्त रखी कि अगर उन्हें उपाध्यक्ष का पद मिलता है तो वे अध्यक्ष पद के लिए हमारे उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों को लेकर यह लेन-देन ठीक नहीं है...।"
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says "We had a conversation with all the floor leaders of the Opposition regarding the post of the Speaker. The Speaker is not for a party, it is for the functioning of the House. The Speaker is elected unanimously. It is… pic.twitter.com/bKsqmqsF5I
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates : विपक्ष दबाव की राजनीति कर रहा- ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह कहते हैं, "स्पीकर की स्थिति पर बात करने के लिए केसी वेणुगोपाल और टीआर बालू आए थे। उन्होंने रक्षा मंत्री से बात की। रक्षा मंत्री ने एनडीए की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार के बारे में जानकारी दी और समर्थन मांगा। वेणुगोपाल ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का नाम स्वीकार किया जाना चाहिए... रक्षा मंत्री ने कहा कि जब चुनाव आएगा तो हम मिल बैठकर बात करेंगे... वे अपनी शर्त पर अड़े रहे। शर्तों के आधार पर वो लोकतंत्र चलाना चाहते हैं, दबाव की राजनीति करना चाहते हैं... लोकतंत्र में ये नहीं चलता...।
#WATCH | Delhi: Delhi: Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "To talk about the Speakers position, KC Venugopal and TR Balu had come. They spoke to the Defence Minister. The Defence Minister informed about the Lok Sabha Speaker candidate from the NDA side and he asked… pic.twitter.com/q1cpwUj2l7
— ANI (@ANI) June 25, 2024
सशर्त आधार पर अध्यक्ष का समर्थन करने की कभी परंपरा नहीं रही
लोकसभा अध्यक्ष पद पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और टीडीपी नेता राम मोहन नायडू किंजरापु कहते हैं, "शर्तें रखना अच्छी बात नहीं है। लोकतंत्र शर्तों पर नहीं चलता और जहां तक अध्यक्ष पद के चुनाव का सवाल है, एनडीए को जो करना चाहिए था, वह सबने किया। खास तौर पर राजनाथ सिंह जी ने वरिष्ठ नेता होने के नाते सभी से संपर्क किया। उन्होंने विपक्ष से भी संपर्क किया और उनसे कहा कि हम ओम बिरला का नाम प्रस्तावित कर रहे हैं, इसलिए इसमें आपकी मदद चाहिए। इसलिए जब उनकी मदद करने की बारी आई, तो उन्होंने शर्त रख दी कि हम तभी मदद करेंगे जब आप हमें यह (उपाध्यक्ष पद) देंगे। सशर्त आधार पर अध्यक्ष का समर्थन करने की कभी परंपरा नहीं रही...वे इसमें भी राजनीति करना चाहते हैं...।"
#WATCH | On Lok Sabha Speaker post, Union Civil Aviation Minister and TDP leader Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, "It is not a good thing to keep conditions. Democracy does not work on conditions. And as far as the Speaker election is concerned, whatever should have been done by… pic.twitter.com/Oq4eiLkwv2
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates: हमारे तीन सांसद आज लेंगे शपथ- भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "हमारे तीन सांसद चुने गए हैं। वे आज यहां शपथ लेंगे। वे पंजाब के मुद्दों को उठाएंगे, उनके पास बहुत अनुभव है। हमारे सांसदों ने मंत्री, विधायक, पार्टी प्रवक्ता के रूप में काम किया है और वे पंजाब के मुद्दों से अच्छी तरह वाकिफ हैं...।"
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann says "Our three MPs have been elected. They will take oath here today. They will raise the issues of Punjab, they have a lot of experience. Our MPs have served as ministers, MLAs, party spokespersons and they are very well aware of the issues of… pic.twitter.com/YMOdTUeJBt
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Second Day Live Updates: 'इस बार विपक्ष मजबूत है'- डिंपल यादव
इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "यह अच्छी बात है कि विपक्ष ने अपना अध्यक्ष चुन लिया है। इस बार विपक्ष मजबूत है।"
#WATCH | On INDIA bloc fielding K Suresh for Lok Sabha post, Samajwadi Party MP Dimple Yadav says, "It is a good thing that the Opposition has chosen its Speaker. This time the Opposition is strong." pic.twitter.com/NvRhcPVYcj
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live: NDA नेताओं ने ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पत्र पर किए हस्ताक्षर
एनडीए नेताओं ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के लिए ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए।
Parliament Session 2024 Live Updates: 'विपक्ष सतर्क है'- गौरव गोगोई
इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई कहते हैं, "...प्रधानमंत्री कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं, कल उन्होंने सर्वसम्मति की बात कही और आज वे उपसभापति का पद भी देने को तैयार नहीं हैं, इसलिए अगर पहले जैसा अहंकार बना रहा तो लोकतंत्र को बचाने और सदन की गरिमा को बचाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा और इसीलिए हमने सुरेश को अपनी तरफ से उम्मीदवार बनाया है। यह देश को यह बताने की लड़ाई है कि विपक्ष जागरूक है, विपक्ष सतर्क है...।"
#WATCH | On INDIA bloc fielding K Suresh for Lok Sabha post, Congress MP Gaurav Gogoi says, "...The Prime Minister says one thing and does something else, yesterday he said about consensus and today he is not ready to give even the post of Deputy Speaker, so if the same ego… pic.twitter.com/H3aL0Mxq5D
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates: मल्लिकार्जुन खरगे से तीन बार हुई बातचीत- राजनाथ सिंह
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे एक वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। कल से मेरी उनसे तीन बार बातचीत हो चुकी है।"
#WATCH | Union Minister Rajnath Singh says "Mallikarjun Kharge is a senior leader and I respect him. I have had a conversation with him thrice since yesterday." https://t.co/c85Rq9afLY pic.twitter.com/kdQL8QJYiG
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates: कांग्रेस सांसद के सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए भरा पर्चा
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। एनडीए ने अध्यक्ष पद के लिए भाजपा सांसद ओम बिरला को मैदान में उतारा है।
Parliament Session 2024 Live Updates: स्पीकर किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता
इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को लोकसभा पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा, "उन्होंने कहा कि पहले डिप्टी स्पीकर के लिए नाम तय करो फिर हम स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। हम ऐसी राजनीति की निंदा करते हैं। एक अच्छी परंपरा होती कि स्पीकर सर्वसम्मति से चुना जाता। स्पीकर किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है। इसी तरह डिप्टी स्पीकर भी किसी पार्टी या समूह का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है और इसलिए सदन की सहमति होनी चाहिए। ऐसी शर्तें कि कोई खास व्यक्ति या खास पार्टी का ही डिप्टी स्पीकर हो, लोकसभा की किसी भी परंपरा में फिट नहीं बैठतीं।"
#WATCH | On INDIA bloc fielding K Suresh candidature for Lok Sabha post, Union Minister and BJP MP Piyush Goyal says, "They said first decide the name for Deputy Speaker then we will support the Speaker candidate. We condemn such politics. A good tradition would have been to… pic.twitter.com/kjSiOxpnkZ
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates : ओम बिरला ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल
भाजपा सांसद ओम बिरला ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। एनडीए ने ओम बिरला को, इंडिया ब्लॉक ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है।
Parliament Session 2024 Second Day Live Updates: स्पीकर पद पर नहीं बन पाई आम सहमति
स्पीकर पद पर आम सहमति नहीं। 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार उतार सकती है। सूत्र ने इस बात की जानकारी दी।
Parliament Session 2024 Live Updates: पंजाब के सीएम और आप नेता भगवंत मान पहुंचे संसद
पंजाब के सीएम और आप नेता भगवंत मान संसद पहुंच चुके हैं। पंजाब के आप सांसद आज 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।
#WATCH | Delhi: Punjab CM & AAP leader Bhagwant Mann reaches Parliament
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Punjab AAP MPs to take oath as members of the 18th Lok Sabha today. pic.twitter.com/NSyJ0LWgSo
Parliament Session 2024 Live Updates: उपसभापति विपक्ष का होना चाहिए- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा... विपक्ष की मांग थी कि (लोकसभा का) उपसभापति विपक्ष का होना चाहिए... हमारी पार्टी की राय भी यही है...।"
#WATCH | Delhi: SP Chief and MP Akhilesh Yadav says, "Everything will be out soon... The demand of the Opposition was that the Deputy Speaker (of the Lok Sabha) should be of the Opposition... Our partys opinion is also the same..." pic.twitter.com/cqlB0g9xkD
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates: राहुल गांधी ने कर दी डिप्टी स्पीकर के पद की मांग
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आज अखबार में लिखा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया और उन्होंने उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा। पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खरगे को वापस बुलाएंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है...पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं, लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है...।"
#WATCH | Delhi: Congress MP Rahul Gandhi says "Today it is written in the newspaper that PM Modi has said that the Opposition should cooperate with the Govt constructively. Rajnath Singh called Mallikarjun Kharge and he asked him to extend support to the Speaker. The entire… pic.twitter.com/yR5CzlagEx
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live: अध्यक्ष पद के लिए भाजपा सांसद ओम बिरला हैं NDA के उम्मीदवार
सूत्रों के अनुसार, भाजपा सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हो सकते हैं। वे आज सुबह 11.30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
Parliament Session 2024 Live Updates: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव पहुंचे संसद
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव संसद पहुंच चुके हैं। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए नामांकन आज होगा।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party Chief and MP Akhilesh Yadav reaches Parliament.
— ANI (@ANI) June 25, 2024
The nominations for Lok Sabha Speaker and Deputy Speaker will take place today. pic.twitter.com/Xeo3hwD5NN
Parliament Session 2024 Second Day Live Updates: पीएम मोदी पहुंचे संसद भवन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। आज लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए नामांकन किया जाएगा।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi reaches Parliament.
— ANI (@ANI) June 25, 2024
The nominations for Lok Sabha Speaker and Deputy Speaker will take place today. pic.twitter.com/4MHDqUVqNw
Parliament Session 2024 Live Updates: पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति से होता है अध्यक्ष का चुनाव
विपक्षी दल अगरअध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करता है तो यह पहली बार होगा जब निचले सदन के अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे। आजादी के बाद से, लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति से होता रहा है। हालांकि सत्तारूढ़ गठबंधन ने अभी तक अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि 17वीं लोकसभा में अध्यक्ष रहे ओम बिरला को इस पद के लिए नामित किया जा सकता है। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को भी संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।
Parliament Session 2024 Live Updates: अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हो-कांग्रेस सांसद
लोकसभा अध्यक्ष पद पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि बीजेपी इस मुद्दे पर विपक्ष से राय नहीं ले रही है। के सुरेश ने आगे कहा,"...अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए...सदन की परंपरा के अनुसार अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होता है। भाजपा विपक्ष से चर्चा नहीं कर रही है, उन्हें आम सहमति के लिए पहल करनी होगी। अभी तक उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए आम सहमति के लिए कोई पहल नहीं की है। अगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं हुआ तो उपसभापति विपक्ष के पास आएगा। भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के नेताओं ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है...।"
#WATCH | On Lok Sabha Speaker post, Congress MP K Suresh says, "...The Speaker should be elected unanimously...According to the tradition of the House, the Speaker is elected unanimously. The BJP is not discussing with the opposition, they have to take the initiative for… pic.twitter.com/hb9Efq1fIB
— ANI (@ANI) June 25, 2024
18th Lok Sabha Second Day Live: भाजपा सांसद ने अध्यक्ष पद को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
लोकसभा अध्यक्ष पद पर भाजपा सांसद खगेन मुर्मु ने कहा की पीएम देश के हित के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "...वे अपना खुद का अध्यक्ष कैसे बनाएंगे? जब राष्ट्रपति चुनाव हुआ, तो उन्होंने (विपक्ष ने) चुनाव लड़ा, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ... हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी लोगों के लिए, देश के हित के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए इसे रोकने के लिए ये लोग सदन में ये सब कर रहे हैं...।"
#WATCH | On Lok Sabha Speaker post, BJP MP Khagen Murmu says, "...How will they make their own Speaker? When the Presidential election took place, they (the opposition) contested but it did not benefit them... Our Prime Minister Narendra Modi is working for all the people, for… pic.twitter.com/9T9FBmiaBw
— ANI (@ANI) June 25, 2024
Parliament Session 2024 Live Updates: लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के सहमति पर विपक्ष से बातचीत
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 18वीं लोकसभा के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से बात कर रहे हैं। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री भी सभी से संपर्क कर रहे हैं।
Parliament Session 2024 Live Updates: राहुल गांधी सहित 281 नए संसद सदस्य आज लेंगे शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र में शपथ ली। बाकी 281 नए सदस्य मंगलवार यानि आज शपथ लेंगे। आज संसद में शपथ लेने वाले प्रमुख नेताओं में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले और कनिमोझी शामिल हैं।