Parliament Session 2024: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और शाह पर लगाए आरोप, बोले- संविधान पर हमला हमें स्वीकार्य नहीं
Parliament Session 2024 पार्लियामेंट सत्र के पहले दिन ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि हम संविधान पर हमला नहीं होने देंगे जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला हमें स्वीकार्य नहीं है। इससे पहले I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया था।
उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, हम संविधान पर हमला नहीं होने देंगे जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं।#WATCH | Delhi: When asked about Congress and other Opposition parties carrying copies of the Constitution to the Parliament today, Congress MP Rahul Gandhi says, "...The attack that the PM and Amit Shah are launching on the Constitution is not acceptable to us, we will not let… pic.twitter.com/1d8inFNxEp
— ANI (@ANI) June 24, 2024
मोदी जी को संविधान के अनिसार बढ़ना होगा आगे- खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मोदी जी ने संविधान तोड़ने की कोशिश की, इसीलिए आज सभी दलों के नेता एक साथ आए हैं और विरोध कर रहे हैं। यहां गांधी की मूर्ति थी...वे सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ रहे हैं, इसीलिए आज हम दिखाना चाहते हैं कि मोदी जी, आपको संविधान के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए। पीएम मोदी की इमरजेंसी वाली टिप्पणी पर उन्होंने कहा, वे यह 100 बार कहेंगे। बिना इमरजेंसी घोषित किए आप यह कर रहे हैं। इस बारे में बात करके आप कब तक शासन करना चाहते हैं?यह भी पढ़ें- अब कलबुर्गी एयरपोर्ट को मिली बम की धमकी, विमान से यात्रियों को उतारा गया; गहन तलाशी अभियान जारी यह भी पढें- पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- कोई नई बात नहीं कही, विपक्ष हर मिनट का हिसाब मांगेगा#WATCH | Delhi: Congress national president Mallikarjun Kharge says, "...Modi Ji tried to break the Constitution, that's why today leaders of all parties have come together and are protesting. There was a Gandhi statue here...they are breaking all democratic norms, that's why… pic.twitter.com/Ti71OvSgLJ
— ANI (@ANI) June 24, 2024