Parliament Winter Session Live Update: आज फिर विपक्षी सांसदों पर गिरी गाज, कांग्रेस के 3 सांसद निलंबित; लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Parliament Winter Session 2023 Live विपक्षी सांसदों ने आज अपने निलंबन के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने कहा कि भाजपा संसद को विपक्ष मुक्त चाहती है और इसी कारण सांसद निलंबित किए गए हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। Parliament Winter Session 2023 Live विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद आज इन सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने कहा कि भाजपा संसद को विपक्ष मुक्त चाहती है और इसी कारण सांसद निलंबित किए गए हैं।
Parliament Winter Session Live लोकसभा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Lok Sabha.
— ANI (@ANI) December 21, 2023
Union Minister for I&B Anurag Thakur is currently replying to the debate on Press and Registration of Periodicals Bill, 2023, in Lok Sabha. pic.twitter.com/09XqLmbzcn
Parliament Winter Session Live संसद की सुरक्षा में अब सीआईएसएफ होगी तैनात
Parliament Winter Session Live तीन और कांग्रेस सांसद लोकसभा से निलंबित
विपक्षी सांसदों पर आज फिर गाज गिरी है। आज डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज समेत तीन और कांग्रेस सांसद लोकसभा से निलंबित किए गए हैं।
Parliament Winter Session Live मिमिक्री विवाद पर फंसते दिख रहे राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी
मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
Parliament Winter Session Live चुनाव आयुक्त से संबंधित विधेयक पर विपक्ष का ये है आरोप
Parliament Winter Session Live चुनाव आयुक्त से संबंधित विधेयक संसद से पारित हो चुका है, लेकिन का विपक्ष ने इसका जमकर विरोध किया था। विपक्ष का आरोप है कि अब केंद्र सरकार अपनी मर्जी से चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करेगी और चुनाव में निष्पक्षता नहीं रहेगी।
Parliament Winter Session Live चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक संसद में पास
संसद से आज उस विधेयक को मंजूरी मिल गई है, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रणाली स्थापित करने का प्रावधान है।
Parliament Winter Session Live सांसदों के निलंबन पर सचिन पायलट ने भाजपा पर हमला बोला
विपक्षी सांसदों के निलंबन पर मायावती का आया बयान
संसद से विपक्ष के 141 सांसदों के निलंबन को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान सामने आया है। मायावती ने कहा कि सांसदों का निलंबन सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए अच्छा नहीं है।
आपराधिक कानूनों को बदलने के लिए 3 नए विधेयक आज राज्यसभा के सामने रखे जाएंगे
Parliament Winter Session Live डी पी वत्स आज रक्षा अनुसंधान के कामकाज की समीक्षा रिपोर्ट पेश करेंगे
आज एल.टी. जनरल डी पी वत्स एटीएस (सेवानिवृत्त) और डॉ. अशोक बाजपेयी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के कामकाज की समीक्षा पर विभाग से संबंधित रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बयालीसवीं रिपोर्ट पेश करेंगे।
Parliament Winter Session Live संसद में आज फिर हंगामे के आसार
विपक्षी संसदों के निलंबन को लेकर आज फिर संसद में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष के 141 सांसदों को गलत आचरण के चलते निलंबित किया गया है।