Parliament Winter Session 2023 LIVE: अबतक 143... लंबी होती जा रही निलंबित सांसदों की लिस्ट, पढ़ें संसद से आज कितने और MP हुए सस्पेंड
Parliament Winter Session 2023 Live: संसद सुरक्षा चूक पर हंगामे के बाद अबतक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है। इन निलंबित सांसदों में लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सांसद शामिल हैं। सभी सांसदों के निलंबन के बाद, लोकसभा सचिवालय ने निलंबित सदस्यों के लिए प्रतिबंधों की रूपरेखा तैयार करते हुए एक सर्कुलर जारी किया। सर्कुलर में संसद कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। निलंबन अवधि के दौरान, उन्हें समिति की बैठकों में भाग लेने, नोटिस पेश करने और समिति चुनावों में मतदान करने से रोक दिया गया है।
Parliament Winter Session 2023 Live: संसद सुरक्षा चूक की घटना पर विपक्ष केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ी हुई है। लोकसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने बार-बार केंद्रीय मंत्री के बयान की बात कही और जमकर लोकसभा में हंगामा मचाया। विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा से कई सांसदों को निलंबित किया गया। अब तक लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सहित कुल 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। सांसदों के निलंबन के बाद, लोकसभा सचिवालय ने निलंबित सांसदों के लिए एक परिपत्र जारी किया, जिसमें उन्हें संसद कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
Parliament Winter Session 2023 Live:
Parliament Session 2023 Live Updates: भाजपा की महिला सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन
Parliament Session 2023 Live Updates: मिमिक्री विवाद को लेकर भाजपा की महिला सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी से माफी की मांग की।
#WATCH | Parliament Winter Session | Women MPs of the BJP protested at the Gandhi statue on Parliament premises, over the mimicry row.
— ANI (@ANI) December 20, 2023
The MPs demanded an apology from TMC MP Kalyan Banerjee. pic.twitter.com/xRpPFbsawx
Parliament Session 2023 Live Updates: सीआरपीसी में अब 531 धाराएं होंगी- शाह
Parliament Session 2023 Live Updates: लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, सीआरपीसी में 484 धाराएं थीं, अब इसमें 531 धाराएं होंगी। 177 धाराओं में बदलाव किए गए हैं और 9 नई धाराएं जोड़ी गई हैं। 39 नई उपधाराएं जोड़ी गई हैं। 44 नए प्रावधान जोड़े गए हैं...।"
Parliament Session Live Updates: देश इसे याद रखेगा और हम वोट से जवाब देंगे- बीजेपी प्रवक्ता चारू
Parliament Session 2023 Live Update: मिमिक्री विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता चारू प्रज्ञा का कहना है, "इन सभी सांसदों ने पहले संसद में हंगामा किया और इसके लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया। फिर वे अपना मनोरंजन कैसे करना चाहते हैं? मजाक करके, हमारे उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करके। उन्होंने सिर्फ धनखड़ जी का अपमान नहीं किया है, उन्होंने इस देश के किसान के हर परिवार के सदस्य का अपमान किया है, उन्होंने हर एक जाट का अपमान किया है। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरा अपमान किया है। ये बहुत ही अभिजात्य मानसिकता वाले लोग हैं। ये वे लोग हैं जो यह नहीं सोचते हैं कि यह है दूसरों का अपमान करना गलत है इसलिए वे जब चाहें तब सिखों का अपमान कर सकते हैं, वे ओबीसी का अपमान करेंगे, वे उत्तर भारतीयों का अपमान करेंगे। वे इस फूट डालो और राज करो में विश्वास करते हैं और उन्होंने माफी मांगने की भी जहमत नहीं उठाई। यह शर्मनाक है। जैसे हम भूले नहीं हैं सनातन तंज, हम इस अपमान को भूलने वाले नहीं हैं। देश इसे याद रखेगा और हम वोट से जवाब देंगे।
#WATCH | On mimicry row, BJP spokesperson Charu Pragya says, "All these MPs first created a ruckus in Parliament and they were suspended for it. Then how do they choose to entertain themselves? By mocking, by doing mimicry of our Vice President. Theyve not just insulted Dhankhar… pic.twitter.com/SXNvn3hcMf
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session 2023 Live Updates: जो हुआ वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है- सांसद सत्यपाल सिंह
Parliament Session 2023 Live Updates: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल पर बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने बयान दिया। बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा, "कल जो हुआ वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। वे नहीं चाहते कि किसान का बेटा या जाट समुदाय का कोई सदस्य उपराष्ट्रपति पद पर बैठे। सदन में राजीव शुक्ला का बयान भी उनकी मानसिकता को दर्शाता है...मैं समुदाय की ओर से इसकी निंदा करता हूं...।"
#WATCH | Mimicry row | BJP MP Satya Pal Singh says, "What happened yesterday shows their mindset. They do not want a farmers son or a member of the Jat community to occupy the Vice Presidents post. Rajiv Shuklas statement in the House also shows their mindset...I condemn this… pic.twitter.com/Y7rYbsBLmc
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session Live: हमने केंद्रीय गृह मंत्री से संसद में बयान देने की मांग की- एएम आरिफ़
Parliament Session 2023 Live Updates: शीतकालीन सत्र के लिए अपने निलंबन पर लोकसभा सांसद एएम आरिफ़ ने बयान दिया। सांसद एएम आरिफ़ ने कहा, "हमने केंद्रीय गृह मंत्री से संसद में बयान देने की मांग की थी। हमने सदन में विरोध किया। फिर, हमें निलंबित कर दिया गया।"
#WATCH | On his suspension for the winter session, Lok Sabha MP AM Ariff says, "We had demanded Union Home Minister to make a statement in Parliament. We protested in the House. Then, we were suspended." pic.twitter.com/C9yyRPQ2N7
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session 2023 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में विधेयक किया पेश
Parliament Session 2023 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा द्वारा पारित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक 2023 को राज्यसभा में विचार के लिए पेश किया।
#WinterSession2023
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2023
Finance Minister Nirmala Sitharaman moves The Central Goods and Services Tax (Second Amendment) Bill, 2023 as passed by Lok Sabha for consideration in #RajyaSabha @nsitharaman @nsitharamanoffc @FinMinIndia pic.twitter.com/Q0FLfz5y5R
Parliament Session 2023 Live Updates: हमारे 150 सांसदों को सदन से बाहर निकाला गया- राहुल गांधी
Parliament Session 2023 Live Updates: मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बयान दिया। उन्होंने कहा, "...सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है...किसी ने कुछ नहीं कहा...हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं...।"
Parliament Session 2023 Live Updates: लोकसभा में दो और सांसदों का हुआ निलंबन
Parliament Session 2023 Live Updates: लोकसभा सांसद सी थॉमस और एएम आरिफ को "तख्तियां दिखाने और सदन के वेल में प्रवेश करने" के लिए संसद के शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
#WATCH | Lok Sabha MPs C Thomas and AM Ariff suspended for the winter session of Parliament for "displaying placards and entering the Well of the House" pic.twitter.com/SkMYPMa2TO
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session 2023 Live Updates: राज्यसभा दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Session 2023 Live Updates: राज्यसभा दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Parliament Session 2023 Live Updates: मुझे बोलने की इजाजत नहीं क्योंकि मैं दलित हूं - खरगे
Parliament Session 2023 Live Updates: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बयान दिया। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "अगर मुझे बोलने की इजाजत नहीं है तो क्या मुझे यह कहना चाहिए कि मैं दलित हूं। हर मुद्दे में जाति को नहीं घसीटा जाना चाहिए और लोगों को भड़काने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।"
Parliament Session 2023 Live Updates: मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम से किया सवाल
Parliament Session 2023 Live Updates: संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से सवाल किया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने पूछा, "क्या पीएम ने सदन का बहिष्कार किया है कि वह सदन में आकर बयान नहीं दे रहे हैं?"
#WATCH | On Parliament security breach incident, LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge asks, "Has the PM boycotted the House that he is not coming and making a statement in the House?" pic.twitter.com/QvFfQDHlPi
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session 2023 Live Updates: यह हमारे देश के किसानों का अपमान- सुखचैन सिंह
Parliament Session 2023 Live Updates: भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समर्थन में जाट समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। जाट समुदाय के एक सदस्य सुखचैन सिंह ने कहा, “जब से वीडियो वायरल हुआ (टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल करने का) तो हमने देखा कि कैसे एक किसान परिवार में पैदा होने के कारण, हमारे उपराष्ट्रपति का टीएमसी सांसद और उनके आसपास के सांसदों द्वारा मजाक उड़ाया गया था। शो का सभी आनंद ले रहे थे... यह हमारे देश के किसानों का अपमान है... हम उस वंश से हैं जो सात पीढ़ियों तक अपने दुश्मनों को नहीं भूलता और अगर उन सभी ने उपराष्ट्रपति से माफी नहीं मांगी तो हम बदला जरूर लेंगे।
#WATCH | Jat community holds protest in support of Vice President of India and Rajya Sabha chairman Jagdeep Dhankhar.
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Sukhchain Singh, a member of the Jat community says, “Ever since the video went viral (of TMC MP mimicking Vice President Dhankar) we saw how being born in a… pic.twitter.com/Ti1mAw3YTx
Parliament Session 2023 Live Updates: सदन की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम- उपराष्ट्रपति
Parliament Session 2023 Live Updates: जगदीप धनखड़ राज्यसभा में सांसदों द्वारा उनके मजाक बनाने पर बयान दिया। उन्होंने कहा, "जगदीप धनखड़ की कितनी भी बेइज्जती करो मुझे परवाह नहीं मगर मेरे भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज एवं मेरे वर्ग की... मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में, मगर मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मेरी पद की गरिमा मैं सुरक्षित नहीं रख पाया, इस सदन की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम है।"
जगदीप धनखड़ की कितनी भी बेइज़्ज़त्ति करो मुझे परवाह नहीं मगर मेरे भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज एवं मेरे वर्ग की...
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2023
मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में, मगर मैं ये बर्दाश्त नहीं करूँगा कि मेरी पद की गरिमा मैं सुरक्षित नहीं रख पाया, इस सदन की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम है। pic.twitter.com/4GIHmSCyiS
Parliament Session 2023 Live Updates: प्रधानमंत्री और भाजपा हमें नसीहत न दें- सांसद गौरव गोगोई
Parliament Session 2023 Live Updates: TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "प्रधानमंत्री को याद करना चाहिए कि पश्चिम बंगाल चुनाव के समय उन्होंने कैसे एक महिला मुख्यमंत्री का मजाक उड़ाया था। तो प्रधानमंत्री और भाजपा हमें नसीहत न दें...।"
#WATCH दिल्ली: TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "प्रधानमंत्री को याद करना चाहिए कि पश्चिम बंगाल चुनाव के समय उन्होंने कैसे एक महिला मुख्यमंत्री का मज़ाक उड़ाया था। तो प्रधानमंत्री और भाजपा हमें नसीहत न दें..." pic.twitter.com/ddezKvkxns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
Parliament Session 2023 Live Updates: NDA सांसद ने उपराष्ट्रपति के प्रति व्यक्त किया सम्मान
Parliament Session 2023 Live Updates: राज्यसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की नकल के बाद एनडीए सांसद सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए खड़े हुए और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। वहीं, राष्ट्रपति और पीएम ने वीपी धनखड़ को समर्थन दिया है।
#WATCH | NDA MPs in Rajya Sabha stand and take part in House proceeding to express their respects to Chairman and Vice President Jagdeep Dhankhar after TMC MP Kalyan Banerjee mimics him
— ANI (@ANI) December 20, 2023
The President and the PM have extended support to VP Dhankhar pic.twitter.com/6UX18xtUgO
Parliament Session 2023 Live Updates: सरकार चाहते हैं कि किसी भी बिल पर चर्चा न हो- महुआ माजी
Parliament Session 2023 Live Updates: जेएमएम सांसद महुआ माजी ने सांसदों के निलंबन पर बयान दिया। महुआ माजी ने इस मौके पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "...जब भी विपक्ष देश की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाता है तो सभी को निलंबित कर दिया जाता है...ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने सारे सांसदों को निलंबित किया गया है और हम इसका विरोध करते हैं...सरकार चाहते हैं कि किसी भी बिल पर चर्चा न हो और बिल आसानी से पास हो जाएं...।
#WATCH | JMM MP Mahua Maji says, "...Whenever the opposition raises questions regarding the security of the country, everyone is suspended...It is for the first time that so many MPs have been suspended and we oppose it...The government wants that there should be no discussion on… pic.twitter.com/mp2DVSORaV
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session 2023 Live Updates: देश में जो देखा है वह संसदीय लोकतंत्र का मजाक- थरूर
Parliament Session 2023 Live Updates: संसद से सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, अब, पिछले कुछ दिनों में हमने देश में जो देखा है वह संसदीय लोकतंत्र का मजाक है। संसदीय लोकतंत्र के पूरे इतिहास में कभी भी दुनिया के किसी भी देश में किसी भी संसद ने 150 सांसदों को निलंबित या निष्कासित नहीं किया है... जब संसद सत्र चल रहा हो, कुछ भी हो, तो सरकार को संसद में आना चाहिए और बाहर जाने से पहले उनके साथ चर्चा करनी चाहिए। जब विपक्ष ने सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा का आह्वान किया और अनुरोध किया कि गृह मंत्री को संसद में आकर बोलना चाहिए, तो गृह मंत्री नहीं आए। वह बाहर मीडिया में बयान दे रहे थे, प्रेस को इंटरव्यू दे रहे थे, लेकिन संसद के अंदर बोलने को तैयार नहीं थे। इसलिए विपक्ष ने विरोध किया... हम राष्ट्रीय महत्व के मामलों पर प्रमुख बहस में भाग लेना चाहते थे। लेकिन दुख की बात है कि हमने जो देखा है, वह यह है कि सरकार को संसद में विपक्ष को जिम्मेदारी से काम करने देने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
#WATCH | On suspension of MPs from the parliament, Congress MP Shashi Tharoor says, “Now, what we have seen in the country in the last few days is a travesty of parliamentary democracy. Never in the entire history of parliamentary democracy has any parliament in any country in… pic.twitter.com/QNxBRRck6F
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session Live : सदन में विपक्ष का आचरण बिल्कुल संवेदनशील नहीं था- अर्जुन मुंडा
Parliament Session 2023 Live Updates: TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बयान दिया। उन्होंने कहा, "सदन में विपक्ष का जो आचरण रहा वह बिल्कुल संवेदनशील नहीं था...सदन के बाहर संवैधानिक पद पर बैठे लोगों की मिमिक्री करना उचित नहीं है। इस तरह के आचरण से देश की जनता आहत होती है।"
#WATCH | Union Minister Arjun Munda says, "The behaviour that the opposition party members displayed in the House is unacceptable. It is completely wrong to mimic..." pic.twitter.com/0Kjd1g6k2e
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session 2023 Live Updates: राज्यसभा दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Session 2023 Live Updates: राज्यसभा दोपहर 12:00 बजे फिर से मिलने के लिए स्थगित कर दी गई है।
Parliament Session: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर बोले TMC सांसद
Parliament Session 2023 Live Updates: उपराष्ट्रपति के मिमिक्री विवाद पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी बयान दिया। उन्होंने कहा, "मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था... धनकड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं... मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है। मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं? 2014-2019 के बीच लोकसभा में पीएम ने की थी मिमिक्री"
#WATCH On mimicry row, TMC MP Kalyan Banerjee says, "I have never had any intention to hurt anyone...Does he really behave like this in Rajya Sabha? Mimicry was done by the PM in Lok Sabha between 2014-2019..." pic.twitter.com/rc6c5X8Lku
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session 2023 Live Updates: यह हमारे लोकतंत्र पर एक कलंक है- शशि थरूर
Parliament Session 2023 Live Updates: संसद के बाहर निलंबित सांसदों का हंगामा जारी है। 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहा, यह हमारे लोकतंत्र पर अपमान और कलंक है।
#WATCH | On suspension of 141 opposition MPs, Congress MP Shashi Tharoor says, "This is a disgrace and a blot on our democracy..." pic.twitter.com/6iF4QYgjNG
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session 2023: 'सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया'- राष्ट्रपति
Parliament Session 2023 Live Updates: संसद के बाहर निलंबित सांसदों के हंगामे को लेकर राष्ट्रपति मुर्मु ने सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति को लेकर कहा, "जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया। उसे देखकर मुझे निराशा हुई। निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए। यह संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं।"
Parliament Session 2023 Live Updates: राज्यसभा की कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Session 2023 Live Updates: संसद सुरक्षा उल्लंघन मुद्दे पर विपक्ष के विरोध के बीच राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Parliament Session Live: प्रश्नकाल के दौरान अश्विनी वैष्णव ने दिया स्टेशनों के पुनर्विकास पर जवाब
Parliament Winter Session Live: रेल मंत्री मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशनों के पुनर्विकास के संबंध में लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्य निशिकांत दुबे द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया।
#Wintersession2023
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2023
Minister @AshwiniVaishnaw replies to the questions asked by member @nishikant_dubey during #QuestionHour in #LokSabha regarding Redevelopment of Stations. @ombirlakota @RailMinIndia @LokSabhaSectt
Watch Live : https://t.co/QttlsCxXYS pic.twitter.com/3vuPLOEC04
Parliament Winter Session Live: संसद के मकर द्वार पर निलंबित विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन
Parliament Winter Session Live: निलंबित विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Suspended Opposition MPs protest against the government at Parliaments Makar Dwar pic.twitter.com/SUJyBhF7tf
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा 11:15 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Winter Session Live: सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री से बयान की मांग करने वाले विपक्ष के कुछ सदस्यों ने तख्तियां लेकर सदन के वेल में प्रवेश किया जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11:15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Rajya Sabha adjourned till 1115 hours after a few members of the Opposition carrying placard entered the Well of the house demanding a statement from Union Home Minister on the security breach issue pic.twitter.com/LQT3tIMEIL
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session Live: सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी विरोध में हुए शामिल
Parliament Winter Session Live: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में शामिल हुए।
#WATCH Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and party President Mallikarjun Kharge join the protest against the suspension of 141 Opposition MPs pic.twitter.com/euYUo0SM2i
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Winter Session Live: विपक्षी सांसदों ने लगाया 'लोकतंत्र बचाओ' का नारा
Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र के लिए 141 सांसदों को निलंबित किए जाने के बाद विपक्षी सांसदों ने लोकतंत्र बचाओ का नारा लगाया है।
#WATCH | "Save Democracy" chant Opposition MPs after 141 MPs have been suspended for the winter session of Parliament pic.twitter.com/IHyOkmcxDT
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Winter Session Live: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं संसद
Parliament Winter Session Live: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी संसद पहुंचीं। ममता बनर्जी आज पीएम से भी मिल सकती हैं।
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee arrives at the Parliament pic.twitter.com/aPfJpF0KGG
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Security Breach Live: इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा- सोनिया गांधी
Parliament Security Breach Live: कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सांसदों के निलंबन पर सोनिया गांधी ने सरकार पर निशाना साधा। सोनिया गांधी ने तंज कसते हुए कहा- इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा।
Parliament Winter Session Live: भाजपा देश में 'एकल पार्टी शासन' स्थापित करना चाहते हैं- खरगे
Parliament Winter Session Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और भाजपा देश में एकल पार्टी शासन स्थापित करना चाहते हैं और संसद से सांसदों का निलंबन उसी के लिए किया जा रहा है। वे एक अकेला की बात करते हैं जो लोकतंत्र को ध्वस्त करने जैसा है।सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।
141 MPs have been suspended because they wanted a statement from the Home Minister on the grave security breach.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 20, 2023
6 intruders have been booked under anti-terror, UAPA law.
The BJP MP who facilitated the entry of the intruders, remains scot-free and has not yet been questioned.…
Parliament Session 2023 Live: पुणे में NCP-शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
Parliament Session 2023 Live Updates: महाराष्ट्र के पुणे में एनसीपी-शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने शीतकालीन सत्र के लिए 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | NCP-Sharad Pawar faction workers in Maharashtras Pune protest against Central government over suspension of 141 Opposition MPs for the winter session pic.twitter.com/6kAsiccwgo
— ANI (@ANI) December 20, 2023
Parliament Session 2023: सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को होगा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन
Parliament Session 2023 Live Updates: संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की विपक्ष की मांग पर हंगामे के बाद 141 सांसदों का निलंबन हो चुका है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निलंबित सासंदों के खिलाफ 22 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की योजना की घोषणा की।
Parliament Session 2023 Live Updates: सभी 141 निलंबित सांसदों के लिए जारी हुआ सर्कुलर
Parliament Session 2023 Live Updates: लोकसभा सचिवालय ने निलंबित सांसदों के लिए परिपत्र जारी कर उन्हें संसद कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में प्रवेश करने से रोका है।