Parliament Winter Session: लोकसभा के 14 नहीं 13 ही सांसद हुए थे निलंबित, संसद में सुरक्षा चूक पर हंगामे के बाद लिया गया फैसला
बीते दिन संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर गुरुवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों सदन- राज्यसभा और लोकसभा से कई सांसदों को निलंबित करना पड़ा। सदन में हंगामे के कारण आज 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इनमें एक राज्यसभा के सांसद डेरेक ओ ब्रायन हैं और बाकी 13 सांसद लोकसभा के सदस्य हैं।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 14 Dec 2023 06:51 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। बीते दिन संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर गुरुवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों सदन- राज्यसभा और लोकसभा से कई सांसदों को निलंबित करना पड़ा। इन सांसदों के खिलाफ 'अनियंत्रित व्यवहार' के लिए कार्रवाई हुई।
आज 14 सांसद हुए निलंबित
अनियंत्रित व्यवहार के लिए आज कुल 14 सांसदों को निलंबित किया गया। इनमें एक राज्यसभा के सांसद डेरेक ओ ब्रायन हैं और बाकी 13 सांसद लोकसभा के सदस्य हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया।
लोकसभा से 14 नहीं, 13 ही हुए थे निलंबित
बता दें कि पहले जानकारी दी गई थी कि लोकसभा के 14 सांसद निलंबित किए गए हैं, लेकिन बाद में बताया गया कि एस आर प्रतिभन को गलती से निलंबित कर दिया गया था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया।कौन-कौन सांसद हुए निलंबित?
बता दें कि निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों में बेनी बेहानन, वीके श्रीकंदन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोझी करुणानिधि, के सुब्रमण्यम, एस वेंकटेशन, मनिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस शामिल हैं।यह भी पढ़ेंः संसद में 'घुसपैठ' का मास्टरमाइंड ललित झा! पुलिस सूत्रों ने बताया- गुरुग्राम में हुई थी आरोपियों की मीटिंग