Move to Jagran APP

प्रतिबंध के बाद भी क्यों बिखरा हर तरफ प्लास्टिक कचरा? संसदीय समिति ने केंद्रीय व राज्य प्रदूषण बोर्डों की जमकर की खिंचाई

देश में प्लास्टिक के कचरे के निपटारे और निगरानी को लेकर एक संसदीय समिति ने केंद्र और राज्य की एजेंसियों के निरुत्साहपूर्ण रवैये की जमकर खिंचाई की है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली समिति ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह टिप्पणी की है जिसका ऑडिट दिल्ली पंजाब और सिक्किम में बेअसर नजर आती है ।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 08 Feb 2024 08:33 PM (IST)
Hero Image
संसदीय समिति ने केंद्रीय व राज्य प्रदूषण बोर्डों की जमकर की खिंचाई। फाइल फोटो।
पीटीआई, नई दिल्ली। देश में प्लास्टिक के कचरे के निपटारे और निगरानी को लेकर एक संसदीय समिति ने केंद्र और राज्य की एजेंसियों के निरुत्साहपूर्ण रवैये की जमकर खिंचाई की है। 22 सदस्यीय लोकलेखा समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को अभी तक अमल में नहीं लाया जा सका है क्योंकि देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अभी भी प्लास्टिक हर तरफ बिखरा नजर आता है।

अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली समिति ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली समिति ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह टिप्पणी की है, जिसका ऑडिट दिल्ली, पंजाब और सिक्किम में बेअसर नजर आती है। 2015-20 के बीच लागू प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट नियमों को अभी तक लागू नहीं किया जा सका है। इस समिति ने पर्यावरण मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या समितियों और प्रमुख मेट्रो शहरों के शहरी विकास विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई है।

कचरे के प्रबंधन की प्रणाली में कई खामियांः समिति

समिति ने रिपोर्ट में बताया है कि प्लास्टिक कचरे का मूल्यांकन, संकलन और सुरक्षित निस्तारण करने की प्रणाली में गंभीर खामियां पाई गई हैं। इस संबंध में मंत्रालय, सीपीसीबी, एसपीसीबी या पीसीसी आदि सभी साझीदार उचित तालमेल से काम नहीं कर रहे हैं। इसीलिए इस घातक कचरे के प्रबंधन की प्रणाली में कई खामियां देखी गई हैं।

यह भी पढ़ेंः India Canada Row: 'भारत नहीं करता किसी भी देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप', विदेश मंत्रालय की कनाडा को खरी-खरी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर समिति ने क्या कहा?

समिति ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ढीले-ढाले रवैये पर निराशा जताते हुए कहा कि इस संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को ठोस कदम उठाने चाहिए।

यह भी पढ़ेंः White Paper: 'UPA सरकार की प्राथमिकता में नहीं था सामाजिक विकास', श्वेत पत्र में मोदी सरकार ने और क्या कुछ कहा?