Move to Jagran APP

संसद पहुंचे सख्त अमित शाह, सावधान हो जाएं सांसद

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह की सख्‍ती का बखान करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उन्‍हें अनुशासनहीनता पसंद नहीं है। शाह गुजरात से राज्‍यसभा के लिए निर्वाचित किए गए हैं।

By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 10 Aug 2017 04:44 PM (IST)
Hero Image
संसद पहुंचे सख्त अमित शाह, सावधान हो जाएं सांसद

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी को नई बुलंदियों पर पहुंचानेवाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अब दिल्ली आ गए हैं। भाजपा नेताओं का मानना है कि उनके राज्यसभा में आने से सांसद ज्यादा अनुशासित और सतर्क रहेंगे।

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘इसका मतलब सभी भाजपा सांसदों के लिए पार्टी टाइम यानि मौज मस्ती का समय खत्म हो गया, अब उन्हें सतर्क होना होगा। उन्होंने शाह को सख्त बॉस बताया और कहा कि वे अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करते। पहले भी एक बार संसद सत्र के दौरान साप्ताहिक मीटिंग में देर से आने वाले सांसदों को शाह ने बाहर ही रखा था।
पिछले सप्ताह उन्होंने मंत्रियों समेत भाजपा सदस्यों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा था जो महत्वपूर्ण विधेयक पर वोट के वक्त गैरहाजिर थे जिससे विपक्ष को बदलाव का मौका मिला और यह सरकार के लिए शर्मिंदगी का मौका था। अब वे संसद में होंगे और गैरहाजिर रहने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। 52 वर्षीय भाजपा प्रमुख गुजरात से राज्यसभा का चुनाव जीते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष शाह अब राज्यसभा सदस्य के तौर पर नई पारी शुरू करने वाले हैं। अध्यक्ष बनने के बाद पिछले तीन सालों से उनकी संगठन पर पकड़ बेहद मजबूत रही है। अब जबकि शाह खुद संसद में होंगे, ऐसे में उम्मीद है कि उनकी निगरानी में पार्टी के सांसद अपना बेहतर देने की कोशिश करेंगे। शाह अब ज्यादा आजाद होकर फैसले लेंगे और नए चेहरों को भी सामने ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: किस्‍मत ने दिया अहमद पटेल का साथ, बेकार हुआ अमित शाह का हर वार