Telangana: BRS में सैकड़ों नेताओं के शामिल होने पर पार्टी प्रमुख KCR का दावा- पूरे देश में होगा विस्तार
Telangana News बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना और महाराष्ट्र में रोटी-बेटी का संबंध है। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के साथ ही पार्टी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी पार्टी का विस्तार करेंगे। महाराष्ट्र के सोलापुर नागपुर के तीन सौ से अधिक नेता और प्रमुख लोग बीआरएस में शामिल हो गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 09 Jul 2023 12:09 PM (IST)
हैदराबाद, जागरण डेस्क। बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि बीआरएस पार्टी महाराष्ट्र के साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में विस्तार करेगी। बीआरएस पार्टी अब की बार किसान सरकार के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। तेलंगाना के विकास मॉडल को देखने के लिए कई राज्यों के लोग तेलंगाना का दौरा करेंगे, इसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।
लगातार पार्टी में शामिल हो रहे नेता
बीआरएस पार्टी में नेताओं के लगातार शामिल होने का क्रम जारी है। शनिवार को महाराष्ट्र के सोलापुर, नागपुर और अन्य क्षेत्रों के तीन सौ से अधिक नेता और प्रमुख लोग मुख्यमंत्री केसीआर की उपस्थिति में तेलंगाना भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीआरएस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री केसीआर ने उन्हें गुलाबी दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।
बीआरएस का समर्थन करें
मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि भारत में मौजूदा राजनीति पदों के पीछे चल रही है। कई नेता अपनी-अपनी पार्टियों को तोड़कर पदों के लिए इस पार्टी से उस पार्टी और उस पार्टी से इस पार्टी में छलांग लगा रहे हैं। महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, उसे देश की जनता देख रही है।मुख्यमंत्री केसीआर ने स्पष्ट किया, "बीआरएस के रूप में विकास आपके दरवाजे पर आ गया है। दरवाजे खोलकर बीआरएस का समर्थन करें। किसान सरकार के साथ अपने जीवन को रोशन करें। जिस प्रकार तेलंगाना में विकास हुआ, महाराष्ट्र में प्रगति क्यों नहीं संभव नहीं है।"
दोनों राज्यों में सामाजिक बंधन और सांस्कृतिक समानता
बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना और महाराष्ट्र के बीच 'रोटी-बेटी' का संबंध है। दोनों राज्यों के लोगों के बीच एक सामाजिक बंधन और सांस्कृतिक समानता है। दोनों राज्य एक हजार किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि बीआरएस पार्टी इस तरह के जुड़ाव के साथ महाराष्ट्र से लेकर पूरे देश में विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान तेलंगाना में हासिल किया गया विकास कार्य भारत के लिए एक आदर्श बन गया है।