Kochi Video: दोहा से जूते में 8 सोने की चेन छिपा लाया यात्री, अधिकारियों ने कोच्चि एयरपोर्ट पर धर दबोचा
अधिकारियों ने सोमवार को कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री को लगभग 500 ग्राम सोने के साथ पकड़ा है। दुबई के रास्ते दोहा से कोच्चि पहुंचे यात्री को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एग्जिट गेट पर अधिकारियों ने रोका। जब यात्री की सघन तलाशी ली गई तो उसके पास 8 सोने की चेन बरामद की गई। यात्री ने सभी आठों सोने की चेन जूतों के तल के अंदर छिपाई हुई थी।
एएनआई, कोच्चि। अधिकारियों ने सोमवार को कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री को लगभग 500 ग्राम सोने के साथ पकड़ा है। दुबई के रास्ते दोहा से कोच्चि पहुंचे यात्री को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एग्जिट गेट पर अधिकारियों ने रोका। जब यात्री की सघन तलाशी ली गई तो उसके पास 8 सोने की चेन बरामद की गई।
#WATCH | Kochi, Kerala: A passenger who arrived from Doha to Kochi via Dubai was intercepted at the exit gate of Cochin International Airport and 8 gold chains, totally weighing 466.5 grams, concealed inside the sole of the shoes were recovered from him.
— ANI (@ANI) August 12, 2024
(Video Source: Customs,… pic.twitter.com/rL2ak4UShR
यात्री ने सभी आठों सोने की चेन जूतों के तल के अंदर छिपाई हुई थी, जिनका कुल वजन 466.5 ग्राम है। बता दें कि अधिकारी अक्सर विदेशों से सोना ला रहे यात्रियों को पकड़ते हैं। ये भी पढ़ें: BSF ने मेघालय में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास 7 बांग्लादेशियों को पकड़ा, दो भारतीय मददगार हिरासत में