यह 'कलयुग का अमृत काल', बिना किसी जांच के लोगों को भेजा जा रहा जेल; महबूबा मुफ्ती का सरकार पर वार
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी रविवार को विपक्षी गठबंधन ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। इस महारैली में कांग्रेस आप सपा एनसीपी समेत 28 पार्टियों के नेता शामिल हुए। इसमें पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रामलीला मैदान से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि लोगों को बिना किसी जांच पड़ताल के जेल में डाला जा रहा है।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी रविवार को विपक्षी गठबंधन ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। इस महारैली में कांग्रेस, आप, सपा, एनसीपी समेत 28 पार्टियों के नेता शामिल हुए। इसमें पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रामलीला मैदान से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा।
उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों को बिना किसी जांच पड़ताल के जेल में डाला जा रहा है।
यह 'कलयुग का अमृत काल' है- मुफ्ती
महारैली में बोलते हुए मुफ्ती ने कहा, "आज देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। लोगों को बिना किसी जांच के जेल में डाला जा रहा है। यह 'कलयुग का अमृत काल' है। मैं उमर खालिद या मोहम्मद जुबैर के बारे में बात नहीं कर रही हूं। मैं आपके चुने हुए प्रतिनिधियों के बारे में बात कर रही हूं। यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है। मैं, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, तीनों पूर्व मुख्यमंत्री घर में नजरबंद हैं। जो कानून का उल्लंघन करता है वह गद्दार है।"सभी बड़े नेताओं ने एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन किया
दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रामलीला मैदान में विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन किया।वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने जनता से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की पार्टियों को वोट देने की अपील की।
चुनाव में ऐसा बटन दबाएं जो इस सरकार को हटा दे
उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसे सभी गिरफ्तार नेता तब आजाद होंगे जब आप सभी संविधान को पकड़ कर रखेंगे। चुनाव के समय ऐसा बटन दबाएं जो इस सरकार को हटा दे। हम सभी को एक साथ आना होगा और एक साथ चलना होगा। हम इस गठबंधन को कभी नहीं छोड़ने वाले हैं।"ये भी पढ़ें: 'सत्ता खोने को लेकर चिंतित हैं...', केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला