Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Youtube पर लाइक्स और व्यूज के लिए बना डाली 'Peacock Curry', वीडियो पर मचा बवाल तो आरोपी पर दर्ज हुआ मामला

तेलंगाना के एक यूट्यूबर को तब परेशानी का सामना करना पड़ा जब उसने पारंपरिक मोर करी की रेसिपी पर एक वीडियो शेयर किया जो वायरल हो गया। पीटीआई नयूज एजेंसी के अनुसार सिरिसिला जिले के तंगल्लापल्ली के मूल निवासी कोडम प्रणय कुमार के खिलाफ भारत के राष्ट्रीय पक्षी की अवैध हत्या को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Mon, 12 Aug 2024 11:17 AM (IST)
Hero Image
यूट्यूबर ने बनाई पीकॉक करी रेसिपी (फोटो- @sudhakarudumula)

पीटीआई, हैदराबाद। राजन्ना सिरसिला जिले में एक यूट्यूबर के खिलाफ अपने चैनल पर 'मोर करी रेसिपी' पर कथित रूप से एक वीडियो अपलोड करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। एक वन अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि यूट्यूबर ने अपने चैनल पर अधिक से अधिक व्यूज पाने के लिए ऐसा किया।

यह सूचना मिलने पर कि एक व्यक्ति ने अपने चैनल पर मोर करी पकाने का वीडियो पोस्ट किया है, वन अधिकारियों की एक टीम तंगल्लापल्ली गांव पहुंची और उस व्यक्ति के घर से मोर करी बरामद की।

— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) August 12, 2024

करी के नमूने को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा लैब

हालांकि, करी के नमूने को फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया गया है और जांच जारी है। रविवार को उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद वीडियो को भी हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें- Kochi Video: दोहा से जूते में 8 सोने की चेन छिपा लाया यात्री, अधिकारियों ने कोच्चि एयरपोर्ट पर धर दबोचा