Hijab Row: हिजाब मुद्दे को लेकर बुरी तरह फंसी कांग्रेस, केटीआर राव बोले- देशभर की जनता देख रही उनका रवैया
कर्नाटक में एक बार फिर से हिजाब के मुद्दे को लेकर सियासत गर्मायी हुई है और कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने नजर आ रही हैं। इस बीच बीआरएस नेता केटीआर राव ने सिद्दरमैया सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देशभर के लोग कांग्रेस पार्टी का रवैया देख रहे हैं कि वह सत्ता में आने से पहले क्या कहते हैं और बाद में कैसे बदल जाते हैं...
एजेंसी, हैदराबाद। कर्नाटक में एक बार फिर से हिजाब के मुद्दे को लेकर सियासत गर्मायी हुई है और कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने नजर आ रही हैं। इस बीच, पड़ोसी राज्य तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर राव का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का हवाला देते हुए कहा कि अभी हिजाब पर लगा प्रतिबंध हटाया नहीं गया है।
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में लगे हिजाब प्रतिबंध को समाप्त करने की सिद्दरमैया सरकार ने बात की, लेकिन भ्रम की स्थित तब पैदा हुई जब मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने शुक्रवार को पहले यह एलान कर दिया कि हिजाब पहनने पर प्रतिबंध 23 दिसंबर से हटा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: 'शिक्षा संस्थानों को तो गंदी राजनीति से बख्श दो', हिजाब से प्रतिबंध हटाने पर कांग्रेस पर बरसी भाजपा
सिद्दरमैया ने शनिवार को एक नया बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया कि राज्य सरकार अभी शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगी रोक को हटाने पर विचार कर रही है और विचार-विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने अभी ऐसा किया नहीं है।
#WATCH | Hyderabad: On Hijab row in Karnataka, BRS leader KTR Rao says, "They have not lifted the ban on hijab yet and the CM has said that they are thinking about it. People are seeing the behaviour of Congress that what they say before coming to power and how they change after… pic.twitter.com/ge8IrXqfHn
— ANI (@ANI) December 24, 2023