Diwali 2023: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली, बच्चों ने जलाईं रंग-बिरंगी फुलझड़ियां; देखें VIDEO
देशभर में दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों से लेकर वयस्कों तक ने रंग-बिरंगी फुलझड़ियां जलाईं। हिमाचल में ध्वनि और वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दो घंटे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति दी गई। वहीं तमिलनाडु में महज दो घंटे सुबह छह बजे से लेकर सात बजे और शाम सात बजे से लेकर आठ बजे तक पटाखे जलाने की अनुमति है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 12 Nov 2023 11:47 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। देशभर में दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों से लेकर कई स्थानों पर वयस्कों तक ने रंग-बिरंगी फुलझड़ियां जलाईं, जबकि कुछ स्थानों पर प्रतिबंध की वजह से रंग-बिरंगी लाइटें देखने को मिलीं। रोशनी के इस त्योहार की कई सारी तस्वीरें देशभर से सामने आ रही हैं।
तमिलनाडु में हुई जमकर आतिशबाजी
समाचार एजेंसी एएनआई ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हो रही आतिशबाजी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया। पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार, महज दो घंटे सुबह छह बजे से लेकर सात बजे और शाम सात बजे से लेकर आठ बजे तक पटाखे जलाने की अनुमति है।
कोलकाता में दिवाली से साथ काली पूजा का जश्न
पश्चिम बंगाल में काली पूजा उत्सव पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडालों में भी पहुंचे। वहीं, शाम होते ही पंडाल रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हो गए और आसमान में आतिशबाजी ने दिवाली का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: पंजाब में दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की धूम, जगमगा उठा स्वर्ण मंदिर; जमकर हुई आतिशबाजियां
हिमाचल में भी जलाए गए पटाखे
हिमाचल में ध्वनि और वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दो घंटे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति दी गई। साथ ही प्रशासन ने इस अवधि में लोगों को ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दी है। ऐसे में रात आठ बजे से लेकर दस बजे तक आसमान पटाखों की रोशनी से जगमग रहा।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर अपनी आंख और कान का रखें खास ख्याल, पटाखे जलाते समय न करें ये गलतियां#WATCH | Tamil Nadu | Children light sparklers, people burst crackers as they celebrate the festival of #Diwali
— ANI (@ANI) November 12, 2023
Visuals from Chennai pic.twitter.com/QkPfjUtp1W