Move to Jagran APP

आम लोगों और विशेषज्ञों से 'ज्ञान' लेगा NHAI, नए प्लेटफॉर्म के जरिए सड़क सुरक्षा पर जानकारी साझा कर सकेंगे लोग

सड़क परिवहन मंत्रालय पहले से एक सुखद यात्रा एप का संचालन कर रहा है लेकिन यह मुख्य रूप से राजमार्गों की स्थिति सुविधाओं टोल प्लाजा आदि की जानकारी देता है। इसमें भी लोगों के फीडबैक को शामिल करने की कोशिश की गई थी लेकिन बात बन नहीं सकी।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 20 Jun 2023 08:46 PM (IST)
Hero Image
एनएचएआइ ने नवाचारी श्रेष्ठ व्यवहारों को साझा करने के लिए एक प्लेटफार्म लॉंच किया।(फोटो जागरण)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अपने कामकाज में सुधार और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआइ आम लोगों और विशेषज्ञों से ज्ञान लेने के लिए तैयार है। एनएचएआइ ने नॉलेज (ज्ञान) और नवाचारी श्रेष्ठ व्यवहारों को साझा करने के लिए एक प्लेटफार्म लॉंच किया है।

दुनिया भर से श्रेष्ठ व्यवहारों को साझा करने के लिए यह मंच

एनएचएआइ की वेबसाइट पर होस्ट की गई यह पहल प्राधिकरण को विशेषज्ञों और नागरिकों के साथ सहयोग करने में सहायता करेगी, जो सड़क डिजाइन, निर्माण, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण स्थिरता और संबंधित क्षेत्रों से जुड़े ज्ञान और जानकारी को साझा करना चाहते हैं। यह मंच दुनिया भर से श्रेष्ठ व्यवहारों को साझा करने के लिए है।

राजमार्गों की स्थिति, सुविधाओं की जानकारी देता नया प्लेटफॉर्म

यह पहल इस लिहाज से अहम साबित हो सकती है, क्योंकि लोग सड़क डिजाइन और निर्माण के संदर्भ में अपने अनुभव और जानकारी भी साझा कर सकते हैं, जिससे एनएचएआइ को अपने कार्यों और योजनाओं का सही फीडबैक भी मिल सकता है।

सड़क परिवहन मंत्रालय पहले से एक सुखद यात्रा एप का संचालन कर रहा है, लेकिन यह मुख्य रूप से राजमार्गों की स्थिति, सुविधाओं, टोल प्लाजा आदि की जानकारी देता है। इसमें भी लोगों के फीडबैक को शामिल करने की कोशिश की गई थी, लेकिन बात बन नहीं सकी।

परिवहन से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने भी इस एप मेंयूजर्स के फीडबैक की व्यवस्था करने के लिए कहा था। एनएचएआइ को उम्मीद है कि ज्ञान साझा करने वाले प्लेटफार्म से उसे अपने पूरे ढांचे के विकास में मदद मिलेगी।

अपलोड की गई जानकारी की समीक्षा एनएचएआइ के अधिकारी करेंगे

श्रेष्ठ व्यवहारों को वीडियो क्लिप, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तथा पीडीएफ फाइलों के रूप में एनएचएआइ वेब पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई जानकारी की समीक्षा एनएचएआइ के अधिकारी करेंगे ताकि आने वाले सभी सुझावों की निगरानी भी होती रहे।