Vinesh Phogat: 'क्या हमारे कोच नियमों को लेकर कमजोर पाए गए?’ विनेश फोगाट के फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने पर शशि थरूर ने उठाए सवाल
आज करोड़ों भारतीयों का सपना चकनाचूर हो चुका है क्योंकि अब भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल नहीं खेल पाएंगी। वह डिस्क्वालिफाई कर दी गईं हैं। विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर शशि थरूर ने कहा कि विनेश की अब तक की जीत बेहद प्रभावशाली रही है। उसने साहस क्षमता और दृढ़ संकल्प दिखाया है...मेरे लिए उसने हमारा दिल जीत लिया है।
एएनआई, नई दिल्ली। भारत के लिए पेरिस ओलंपिक से बुरी खबर सामने आई है। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल खेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद भारतीयों में मायूसी छा गई है। पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया था। इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंच गई थीं और देश के लिए 1 मेडल पक्का कर दिया था। लेकिन अब विनेश फोगाट के मेडल जीतने का सपना टूट गया है।
थरूर ने विनेश फोगाट के कोच पर उठाए सवाल
वहीं, भारतीय पहलवान विनेश फोगट के पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, विनेश की अब तक की जीत बेहद प्रभावशाली रही है। उसने साहस, क्षमता और दृढ़ संकल्प दिखाया है...मेरे लिए, उसने हमारा दिल जीत लिया है।थरूर ने कहा कि मैं उसके तकनीकी रूप से अयोग्य घोषित होने की खबर से बहुत निराश हूं। मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हो सकता है, क्या हमारे कोच सभी सही नियमों और सीमाओं का पालन करने के मामले में कमजोर पाए गए। मेरे लिए, दुख की बात यह है कि उसके सभी प्रयासों को वह पुरस्कार नहीं मिला जिसकी वह हकदार थी।
#WATCH | Delhi: On Indian wrestler Vinesh Phogat's disqualification from #ParisOlympics2024, Congress leader Shashi Tharoor says, "Vinesh's triumph up to this point has been hugely impressive. She has shown courage, ability and a tremendous amount of determination...For me, she… pic.twitter.com/QPo6Rk2j1R
— ANI (@ANI) August 7, 2024
50 किग्रा में पहली बार खेल रहीं थीं विनेश
बता दें कि विनेश फोगाट पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले भारतीय पहलवान 53 किग्रा में खेलती थी। आज सुबह गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। ऐसे में वह डिसक्वालिफाई हो गई हैं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला फ्री स्टाइल 50 किलो से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इससे भारत के ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार उनका वजन 50 किलो ग्राम से ज्यादा पाया गया है।
विनेश की निजता का किया जाए सम्मान- इंडिया ओलंपिक एसोसिएशन
इंडिया ओलंपिक एसोसिएशन ने कहा कि हमें खेद के साथ इस बात को बताना पड़ रहा है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ज्यादा हो गया था। इस समय भारतीय दल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। टीम मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें- 'ये विनेश का नहीं देश का अपमान', फोगाट को अयोग्य घोषित करने पर संजय सिंह ने की ओलंपिक बहिष्कार की अपील यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 के फाइनल से डिसक्वालिफाई हुईं Vinesh Phogat, 140 करोड़ भारतीयों का टूटा सपना