Move to Jagran APP

PETA इंडिया ने सरकार से की अपील- डागफाइट पर लगाएं रोक, अवैध पालतू पशुओं की दुकानें हों बंद

एक ओर जहां कुत्तों द्वारा लोगों पर हमले की खबरें आ रहीं हैं वहीं पेटा इंडिया ने सरकार से अपील कर कहा है कि देश में होने वाले डागफाइट पर रोक लगाएं और उन सभी अवैध दुकानों को बंद करें जहां पालतू पशुओं की बिक्री हो रही है।

By Monika MinalEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 03:55 PM (IST)
Hero Image
PETA इंडिया ने सरकार से की अपील- अवैध डागफाइट का करें भंडाफोड़, लगाएं इनपर रोक
नई दिल्ली, एजेंसी। PETA इंडिया ने केंद्र सरकार से पालतू पशुओं की अवैध दुकानों को बंद करने को कहा की अपील की है। इसके लिए संस्था ने सरकार को लिखित तौर पर सूचित किया है। इसमें यह भी कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे अवैध डागफाइट पर भी रोक लगाई जाए। 

PETA की अपील

एनिमल हस्बेंड्री मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और एनिमल वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष ओपी चौधरी को लिखे गए पत्र में PETA ने अपील की है। वैश्विक नान प्राफिट संगठन PETA  ने भी एक फुटेज रिलीज किया जो  Fauna पुलिस ने उपलब्ध कराई थी। इसमें  कथित डागफाइट के दौरान जानवरों को चोट पहुंची थी। इसने बताया, 'फुटेज में यह स्पष्ट है कि डागफाइटर्स किस तरह पिटबुल्स, पाकिस्तानी बुल्ली कुत्ते (Pakistani bully kutta), और मिक्स ब्रीड कुत्तों को ट्रेनिंग देते हैं।'

इसमें बताया गया है कि इन्हें एक दूसरे के साथ लड़ने के लिए उकसाया जाता है। इसमें कुत्ते इतने थक जाते हैं कि इनमें खुद को बचाने की ताकत नहीं बचती। इन्हें लड़ाई के लिए तब तक उकसाया जाता है जब तक इनमें से एक या तो जख्मी हो जाए या फिर उसकी मौत हो जाए।'

डागफाइटर्स के रिंग का पता चलते ही पुलिस को दें जानकारी

PETA इंडिया के वेटरीनरी पालिसी एडवाइजर नीतिन कृष्णगौड़ा (Nithin Krishnegowda) ने कहा कि उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि वे डागफाइट को रोकने के प्रयासों को समर्थन दें। उन्होंने आगे बताया कि डागफाइटर्स गोपनीय जगहों का चुनाव करते हैं। ऐसे रिंग के बारे में जानकारी मिले या फिर इनपर निगाह जाए तो तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें। 

कुत्ते पालने वालों के लिए जरूरी खबर, पंजीकरण नहीं कराने पर होगी कार्रवाई, यहां जानें रजिस्ट्रेशन प्रासेस

आपकी ये आदतें बना सकती हैं कुत्तों को ज्यादा आक्रामक, ऐसे करें उन्हें हैंडल