IIT मद्रास में पीएचडी छात्र ने किया सुसाइड, व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा- I am Sorry...
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में एक पीएचडी के छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि IIT मद्रास के एक छात्र ने तमिलनाडु के वेलाचेरी में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 02 Apr 2023 01:35 PM (IST)
वेलाचेरी (तमिलनाडु), एजेंसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में एक पीएचडी के छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि IIT मद्रास के एक छात्र ने तमिलनाडु के वेलाचेरी में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है।
बंगाल का रहने वाला था छात्र
मृतक छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और उसकी उम्र 32 साल थी। इस साल IIT मद्रास में आत्महत्या की यह तीसरी घटना है, जबकि साल 2018 के बाद से आत्महत्या का यह 11वां मामला है।
छात्र ने सुसाइड से पहले व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस
पुलिस ने बताया कि 31 मार्च को मृत छात्र ने सुसाइड से पहले अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस भी लगाया था। जिसमें उसने लिखा था कि 'आई एम सॉरी नॉट गुड एनफ’। हालांकि, जैसे ही उसके दोस्तों ने ये स्टेटस देखा तो तुरंत वह उसके कमरे में पहुंचे, जहां उन्हें सचिन का शव कमरे में लटका हुआ मिला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसके बाद सचिन को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायापेट सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
IIT मद्रास ने छात्र के निधन पर जताया दुख
वहीं, IIT मद्रास ने एक बयान जारी कर छात्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2023 की दोपहर को मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक पीएचडी रिसर्च स्कॉलर का वेलाचेरी स्थित अपने आवास पर असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। आईआईटी ने कहा छात्र का निधन हमारे लिए एक बड़ी क्षति है। संस्थान अपनी संवेदना व्यक्त करता है और इस दुख के समय में मृत छात्र के दोस्तों और परिवार के साथ है।इस साल तीसरे छात्र ने किया सुसाइड
साथ ही IIT मद्रास सभी से छात्र के परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है और कहा है कि दिवंगत छात्र की आत्मा को शांति मिले। इससे पहले 14 मार्च को आईआईटी मद्रास कैंपस में बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले वैपु पुष्पक श्री साई के रूप में हुई थी। कोट्टुरपुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इसके अलावा 14 फरवरी को महाराष्ट्र के एक रिसर्च स्कॉलर ने आईआईटी कैंपस के अंदर कमरे में फांसी लगा ली थी।