पायलट ने किया विमान उड़ाने से इनकार, सांसदों सहित 100 यात्री फंसे; Air India ने जारी किया बयान
एयर इंडिया के पायलट ने ड्यूटी का समय पूर्ण होने के कारण विमान उड़ाने से मना कर दिया। इस कारण भाजपा सांसदों सहित 100 यात्रियों को रविवार को गुजरात के राजकोट हवाईअड्डे पर परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान के पायलट ने यह कहते हुए उड़ान भरने से इन्कार किया कि उसने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मानदंडों के अनुसार अपनी ड्यूटी टाइम को पार कर लिया है।
By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 06:00 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। एयर इंडिया के पायलट ने ड्यूटी का समय पूर्ण होने के कारण विमान उड़ाने से मना कर दिया। इस कारण भाजपा सांसदों सहित 100 यात्रियों को रविवार को गुजरात के राजकोट हवाईअड्डे पर परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान के पायलट ने यह कहते हुए उड़ान भरने से इन्कार किया कि उसने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मानदंडों के अनुसार अपनी ड्यूटी टाइम को पार कर लिया है।
विमान में सवार थे भाजपा के कई सांसद
यात्री रात 8.30 बजे प्रस्थान करने वाली एअर इंडिया की उड़ान में सवार हुए थे। यात्रियों में राजकोट के सांसद मोहन कुंडारिया, जामनगर की सांसद पूनम मदाम और नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य केसरीदेवसिंह झाला शामिल थे।