संसद के विशेष सत्र के बीच पीएम ने की कैबिनेट की बैठक, नए संसद में कल से शुरू होगा कामकाज
Union Cabinet Meeting संसद के विशेष सत्र के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ अहम बैठक की है। सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी संसद के सेंट्रल हॉल से संविधान की कॉपी लेकर नए भवन तक पैदल जाएंगे और सभी सांसद उनके पीछे चलेंगे। बता दें यह बैठक विशेष सत्र के बीच आज शाम 6.30 बजे शुरू हुई थी।
By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Mon, 18 Sep 2023 11:17 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। संसद के विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी और अर्जुन राम मेघवाल सहित केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। यह बैठक लगभग 90 मिनट चली।
महिला आरक्षण विधेयक पर हुई चर्चा
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बैठक में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट बैठक के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर अभी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जब से 18-22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र के आयोजन की घोषणा की गई है संभावनाएं जताई जा रही है कि सरकार इस सत्र में महिला आरक्षण विधेयक सहित विभिन्न विधेयक पारित करवा सकती है।
डिसक्लेमर- इस खबर में कुछ आवश्यक तथ्यात्मक बदलाव किए गए हैं, जरूरत के अनुसार बाद में अपडेट किया जाएगा