Move to Jagran APP

PM Modi Birthday: पीएम मोदी को आप भी पर्सनली दे सकते हैं जन्मदिन की बधाई, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था। आज वह 73 साल के हो चुके हैं। पीएम मोदी को आज पूरी दुनिया बधाई दे रही है। ऐसे में आप भी उनको बधाई देना चाहते होंगे जिसको देखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर कैसे बधाई दें सकते हैं।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 17 Sep 2023 08:40 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी को आप भी पर्सनली दे सकते हैं जन्मदिन की बधाई (Image: Jagran Graphic)
नई दिल्ली, एजेंसी। PM Modi Birthday 2023, Birthday Wishes: आज देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) का जन्मदिन है। उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। वह आज 73 साल के हो गए हैं। पीएम मोदी को दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों से आज जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही है।

आपका भी इस शुभ असवर पर पीएम मोदी को बर्थडे विश करने का मन होगा और समझ नहीं आ रहा कैसे उन्हें पर्सनली विश करें, तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर कैसे बधाई दें सकते हैं। 

पीएम मोदी की 73वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को 'नमो' ऐप ('NaMo' app) पर 'सेवा पखवाड़ा' नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है। 'सेवा पखवाड़ा' अभियान के तहत 6 कार्यक्रम को शामिल किया हैं, जिनमें देशवासी भाग ले सकते हैं। इसके जरिए सभी नागरिक पीएम मोदी को बर्थडे विश कर सकते हैं। बता दें कि यह अभियान 17 सितंबर को शुरू किया गया और गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 

ऐसे करें बर्थडे विश

  • सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से 'नमो' ऐप पर लॉग इन करना होगा।
  • इसके लिए 'मेरा सांसद पोर्टल' पर भी रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद 'सेवा पखवाड़ा' बैनर पर क्लिक करना होगा।
  • बैनर पर क्लिक करने के बाद यूजर 'सेवा पखवाड़ा' होम पेज पर पहुंच जाएगा।
  • यहां यूजर्स को कई ऑप्शन मिलेंगे, जैसे- 'वर्चुअल एग्जीबिशन कॉर्नर', 'वीडियो शुभकामना', 'पारिवारिक ई-कार्ड सेवा','गतिविधियां प्रगति पथ' 'पर भारत', और 'भारत सपोर्ट्स मोदी'। 

वर्चुअल विश के लिए ये हैं स्टेप्स

  • सेवा पखवाड़ा अभियान के होम पेज के बैनर पर क्लिक करें।
  • पूर्व-निर्मित वीडियो देखने के लिए वॉच युवा नमो पर क्लिक करें।
  • क्रिएट योर ओन पीएम स्टोरी बटन पर क्लिक करें।
  • अपनी पसंद की पांच से दस तस्वीरें चुनें और आगे बढ़ने के लिए क्रिएट स्टोरी पर क्लिक करें।
यह भी पढ़े: PM Modi Birthday Latest Live Updates: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा पीएम मोदी का जन्मदिन, यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट

पीएम मोदी को वीडियो शुभकामना देने के लिए ये हैं स्टेप्स

  • सेवा पखवाड़ा अभियान के होम पेज पर वीडियो शुभकामना पर क्लिक करें।
  • अपना वीडियो शुभकामना अपलोड या रिकॉर्ड करने के लिए अपलोड वीडियो पर क्लिक करें।
  • अपना वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • कैटगरी पर क्लिक करके वीडियो ग्रीटिंग कैटगरी का चयन करें और अपनी वीडियो शुभकामनाएं पोस्ट करने के लिए पोस्ट पर क्लिक करें।
  • नागरिकों द्वारा पोस्ट की गई शुभकामनाएं देखने के लिए वीडियो वॉल पर क्लिक करें।
  • नागरिक शुभकामना वीडियो को लाइक, शेयर, कमेंट कर सकते हैं।

पीएम मोदी को 'फैमिली ई कार्ड' देना चाहते हैं तो..

  • नमो ऐप पर सेवा पखवाड़ा अभियान के होमपेज पर 'फैमिली ई कार्ड' बैनर पर क्लिक करें।
  • 'क्रिएट ए फैमिली ई कार्ड' पर क्लिक करें।
  • दिए गए टेम्प्लेट में से अपनी पसंद का टेम्प्लेट चुनें और आगे बढ़ने के लिए 'अगला' बटन पर क्लिक करें।
  • संबंधित अनुभागों में अपने परिवार का नाम और व्यक्तिगत जन्मदिन की शुभकामनाएं दर्ज करें और 'अगला' पर क्लिक करें।
  • एक बार जब ई-कार्ड सफलतापूर्वक पोस्ट हो जाए, तो 'अपने परिवार को आमंत्रित करें' पर क्लिक करें।
  • ई-कार्डों को लोकप्रिय बनाने और उनमें अधिकतम जुड़ाव लाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इसे शेयर करें।
यह भी पढे़: PM Modi 73rd Birthday: पीएम मोदी को जन्मदिन पर आप भी दे सकते हैं 'गिफ्ट', NaMo app के जरिए बस करना होगा ये काम