PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान पर पीएम मोदी ने की चर्चा, कहा- 'देश के करोड़ों लोगों के हुनर को समर्पित ये वेबिनार'
PM Modi on PM Vishwakarma Kaushal Samman प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया।पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये बजट वेबिनार भारत के करोड़ों लोगों के हुनर और उनके कौशल को समर्पित है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 11 Mar 2023 11:25 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। PM Modi on PM Vishwakarma Kaushal Samman: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान' पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया।
ये कार्यक्रम 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की सीरीज का एक हिस्सा है। बता दें कि वेबिनार की इस सीरीज में केंद्र सरकार बजट 2023-24 में किए गए एलान पर विचारों और सुझावों को इकट्ठा कर रही है, ताकि उन सभी घोषणाओं पर सही दिशा में काम किया जा सके।
PM Shri @narendramodi addresses post-budget webinar on 'PM Vishwakarma Kaushal Samman'. https://t.co/An3tO0gntH
— BJP (@BJP4India) March 11, 2023
भारत के करोड़ों लोगों के हुनर को समर्पित ये वेबिनार
पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये बजट वेबिनार भारत के करोड़ों लोगों के हुनर और उनके कौशल को समर्पित है। कौशल जैसे क्षेत्र में हम जितना विशेष होंगे, जितनी टार्गेटेड अप्रोच होगी तभी हमें बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम-विश्वकर्मा योजना उसी सोच का नतीजा है।करोड़ों युवाओं के कौशल को बढ़ाने की दिशा में किया काम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कौशल भारत मिशन और कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में हमने करोड़ों युवाओं के कौशल को बढ़ाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमारे कारीगरों को सरकार से जो हस्तक्षेप की आवश्यकता थी, वो नहीं मिल पाई।
आज कई लोग अपना पुश्तैनी और पारंपरिक व्यवसाय छोड़ रहे हैं। हम इस वर्ग को ऐसे ही अपने हाल पर नहीं छोड़ सकते। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान भारत के कारीगरों और शिल्पकारों के लिए रहा है, इसका उद्देश्य उन्हें अपने सामान की क्षमता, दायरा और पहुंच बढ़ाने की अनुमति देना है।
पीएम-विश्वकर्मा योजना का फोकस
कारीगरों के महत्व पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था के बारे में जानने वाले जानते हैं कि हो सकता है कि वहां रहने वाले किसी परिवार में फैमिली डॉक्टर न हो, लेकिन फैमिली ज्वैलर जरूर हो। हमारे देश में कारीगरों का इतना महत्व है।
यह योजना उनकी बेहतरी की ओर निर्देशित है। पीएम ने गांवों और शहरों के कारीगरों को लेकर कहा कि ये सभी अपने हाथ के कौशल से औजार का उपयोग करते हुए जीवन यापन करते हैं। पीएम-विश्वकर्मा योजना का फोकस ऐसे ही एक बहुत बड़े और बिखरे हुए समुदाय की तरफ है।