Move to Jagran APP

गोवा में 350 साल प्राचीन सप्तकोटेश्वर मंदिर का हुआ पुनरुद्धार, पीएम मोदी ने गोवा सरकार को दी बधाई

गोवा में 350 साल प्राचीन योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा बनाए गए सप्तकोटेश्वर मंदिर का पुनरुद्धार करके उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा सरकार को बधाई दी और कहा कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 12 Feb 2023 04:25 PM (IST)
Hero Image
गोवा में प्राचीन सप्तकोटेश्वर मंदिर का पुनरुद्धार किया गया
पणजी, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक श्री सप्तकोटेश्वर मंदिर के पुनरुद्धार पर गोवा सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इससे युवाओं का आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़ाव मजबूत होगा और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को राजधानी पणजी से 35 किलोमीटर दूर उत्तर गोवा जिले के नरवे गांव में योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा तीन शताब्दी पहले बनवाए गए पुनर्निर्मित मंदिर का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

गोवा राज्य अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग ने इस मंदिर का पुनरुद्धार किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए कहा, "पुनर्निर्मित श्री सप्तकोटेश्वर देवस्थान, नार्वे, बिचोलिम हमारे युवाओं को आध्यात्मिक परंपराओं से जोड़ेगा। इससे गोवा में पर्यटन को भी और बढ़ावा मिलेगा।"

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गोवा सरकार को नवीकरण के बाद ऐतिहासिक मंदिर को फिर से खोलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, "कई आक्रमणकारियों द्वारा हमला किए जाने के बाद, छत्रपति शिवाजी महाराज ने मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया। यह एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में पूरे भारत से पर्यटकों को आकर्षित करेगा।"

पर्यटन को मिलेगा और बढ़ावा

पीएम मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग से इस अमृतकाल में गोवा सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों को विकसित एवं प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि राज्य में पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके।"

यह भी पढ़ें: दिल्ली से जयपुर अब 3 घंटे में, PM Modi ने Delhi-Mumbai Expressway के पहले फेज का किया उद्घाटन

Aero India: एचएएल पहली बार 'नेक्स्ट जेन सुपरसोनिक ट्रेनर' का स्केल मॉडल करेगा प्रदर्शित