Macron India Visit: जयपुर में आज रोड शो करेंगे PM मोदी और इमैनुअल मैक्रों, द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर होगी वार्ता
मैक्रों 25 जनवरी को अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत गुलाबी नगरी जयपुर से करेंगे। वह यहां आमेर के किले हवा महल और जंतर-मंतर की सैर करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक भव्य रोड शो करेंगे। मैक्रों 26 जनवरी को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड का अवलोकन करेंगे।
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों गुरुवार को जयपुर में अगले 25 सालों के संबंधों को साधते हुए द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। दोनों नेता रक्षा-सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग, व्यापार, पयार्वरण परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने के मुद्दे पर गहन बातचीत के साथ ही छात्रों और पेशेवरों के आदान-प्रदान पर भी चर्चा करेंगे।
जयपुर से होगी दौरे की शुरुआत
मैक्रों 25 जनवरी को अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत गुलाबी नगरी जयपुर से करेंगे। वह यहां आमेर के किले, हवा महल और जंतर-मंतर की सैर करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक भव्य रोड शो करेंगे। मैक्रों 26 जनवरी को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड का अवलोकन करेंगे। पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस की एक सैन्य टुकड़ी भी हिस्सा लेगी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 22 जनवरी को रामकाज और 23 को गरीब काज किया, शाह बोले- कर्पूरी की सोच को प्रधानमंत्री ने विस्तार दिया
रामबाग पैलेस में ठहरेंगे मैक्रों
गुरुवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपने छह घंटे के प्रवास के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों रोड शो के बाद आलीशान होटल ताज रामबाग पैलेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारत और फ्रांस के सभी पहलुओं पर द्विपक्षीय संबंधों और भूराजनीतिक परिस्थितियों पर बातचीत करेंगे। ऐसा समझा जाता है कि इस रक्षा सौदे की कीमतों और तकनीकी पहलुओं पर महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
दोनों देशों के रिश्ते होंगे मजबूत
फ्रांसीसी पक्ष के अनुसार राष्ट्रपति मैक्रों का यह महत्वकांक्षी दौरा फ्रांस और भारत के 25 साल पुरानी रणनीतिक साझेदारी को अगले 25 सालों के लिए और पुख्ता करेगा। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भारत के साथ रक्षा सौदों को अंतिम रूप देंगे। भारत की फ्रांस से 26 राफेल-एम (मरीन वर्जन) युद्धक विमान और तीन स्कार्पीन पनडुब्बियों की खरीद करने पर बातचीत चल रही है। दोनों वरिष्ठ नेता इन रक्षा सौदों को भी अंतिम रूप देंगे।द्विपक्षीय निवेश को मिलेगा बढ़ावा
राष्ट्रपति मैक्रों के साथ उनके प्रतिनिधिमंडल में उनके कैबिनेट के कई मंत्री स्टीफेन सीजोर (यूरोप व विदेश मामले), सेबास्टियन लीकार्न (सशस्त्र बल) और राशिदा दती (संस्कृति) के साथ ही व्यापारिक दल भी शामिल है। इस यात्रा के दौरान व्यापारिक समझौतों के साथ ही द्विपक्षीय निवेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा। भारत के मेक इन इंडिया की तर्ज पर फ्रांस भी 'मेक इट आइकानिक' ब्रांडिंग अभियान चला रहा है।