Move to Jagran APP

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर में दिये जलाएं और गरीबों को करवाएं भोजन, PM मोदी की कैबिनेट सहयोगियों से अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन दिवाली की तरह अपने घरों पर दिये जलाने और गरीबों को भोजन कराने को कहा है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने गुरुवार को यह उद्गार कैबिनेट बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से यह भी कहा कि 22 जनवरी के बाद वह अपने राज्यों से श्रद्धालुओं के साथ मंदिर जाएं।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 19 Jan 2024 12:08 AM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट सहयोगियों से अपील (फोटो: एएनआई)
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन दिवाली की तरह अपने घरों पर दिये जलाने और गरीबों को भोजन कराने को कहा है।

'22 के बाद श्रद्धालुओं के साथ जाएं मंदिर'

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने गुरुवार को यह उद्गार कैबिनेट बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से यह भी कहा कि 22 जनवरी के बाद वह अपने राज्यों से श्रद्धालुओं के साथ मंदिर जाएं।

यह भी पढ़ें: 392 पिलर, 44 दरवाजे... राम मंदिर की भव्यता देख मोहित हो जाएंगे आप, रत्तीभर भी लोहे का नहीं हुआ इस्तेमाल

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिये गए। 

उल्लेखनीय है कि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का मानना है कि मंदिर के लिए की जानेवाली अपील से आगामी अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों में सहायता हो सकती है। भाजपा ने पहले ही देश भर के अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी जमीन पर सोए, खा रहे केवल फल; प्राण प्रतिष्ठा के तहत कठोर अनुशासन का कर रहे हैं पालन

देशभर में आधे दिन की छुट्टी

वहीं, कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर गुरुवार को बताया कि देशभर में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दन के लिए बंद रहेंगे।