Guwahati High Court के प्लेटिनम जुबली समारोह में पीएम मोदी बोले- हमने हजारों पुराने कानूनों को निरस्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में एम्स गुवाहाटी का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने असम के लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट को पहला एम्स दिया है।
2017 में एम्स की रखी आधारशिला
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates AIIMS Guwahati in Assam.
The foundation stone of AIIMS Guwahati was laid by PM Modi in May 2017 and it has been built at a cost of more than Rs 1,120 crores. pic.twitter.com/Y8uxA4F7Cb
— ANI (@ANI) April 14, 2023
पीएम मोदी ने कहा- लाखों लोगों तक पहुंचेगा आयुष्मान कार्ड
विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कल नई बीमारी देखने को मिल रही है। मैं देश में कहीं भी जाता हूं और 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूं तो उससे कुछ लोगों को परेशानी हो जाती है। वह शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया, उन्हें श्रेय क्यों नहीं मिलता। श्रेय के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है।#WATCH | Whenever I talk about the development of the country that has been done in the last 9 years, some people get disturbed because they are not getting the credit for growth... The previous govt was hungry for credit.: PM Narendra Modi in Guwahati, Assam pic.twitter.com/t0JYCOPTiC
— ANI (@ANI) April 14, 2023
'हम सेवक की भावना से काम करते हैं'
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आपके सेवक होने की भावना से काम करते हैं, इसलिए नॉर्थ-ईस्ट हमें दूर भी नहीं लगता और अपनेपन का भाव भी बना रहता है। आज नॉर्थ-ईस्ट में लोगों ने विकास की बागडोर आगे बढ़कर खुद संभाल ली है। भारत के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।'हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करती है'
पीएम मोदी ने कहा कि हमने बीते वर्षों में 15 नए AIIMS पर काम शुरू किया। इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों सुविधा शुरू हो चुकी है। AIIMS गुवाहाटी भी इसका परिणाम है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है। यह असम की जनता का प्यार है कि मुझे खींचकर ले आता है।'हमने जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया'
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों में नीति, नीयत और निष्ठा किसी स्वार्थ से नहीं, बल्कि 'राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम' इसी भावना से तय होती हैं। इसलिए हमने वोटबैंक की बजाय देश की जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया। हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े। हमने तय किया कि किसी गरीब को, पैसे के अभाव में अपना इलाज ना टालना पड़े।'गुवाहाटी हाईकोर्ट का दायरा सबसे बड़ा'
पीएम मोदी ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुवाहाटी हाई कोर्ट की 75 वर्ष की ये यात्रा एक ऐसे समय में पूरी हुई है, जब देश ने भी अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं ये हमारे लिए अब तक के अनुभवों को सहेजने का भी समय है और नए लक्ष्यों के लिए जरूरी बदलावों का भी अवसर है। यह एक ऐसी हाई कोर्ट है, जिसके क्षेत्राधिकार का दायरा सबसे बड़ा है। असम के साथ-साथ आप अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंड यानी 3 और राज्यों की भी सेवा की जिम्मेदारी निभाते हैं।'दो हजार केंद्रीय कानूनों को खत्म किया'
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने ऐसे दो हजार केंद्रीय कानूनों की पहचान कर उन्हें खत्म किया है, जो अप्रचलित और निरर्थक हो गए थे। हमने 40 हजार से ज्यादा Compliances को भी समाप्त किया है। व्यापार के दौरान होने वाली अनेक छोटी गलतियों को भी हमने Decriminalize कर दिया है।'समानता और समरसता के मूल्य ही आधुनिक भारत की नींव हैं'
प्रधानमंत्री ने आज डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती है। हमारे संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका रही है। संविधान में समाए समानता और समरसता के मूल्य ही आधुनिक भारत की नींव है। मैं इस पुण्य अवसर पर बाबा साहेब के चरणों में भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज 21वीं सदी में हर भारतवासी के सपने और उसकी आकांक्षाएं असीम हैं। इनकी पूर्ति में, लोकतंत्र के एक स्तम्भ के तौर पर हमारी सशक्त और संवेदनशील न्यायतंत्र की भूमिका भी उतनी ही अहम है।'उत्तर-पूर्व के लोगों की पीड़ादायक यात्रा खत्म हुई'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पहले उत्तर पूर्व के लोगों को दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में इलाज कराने जाना पड़ता था जिससे उनका सफर पीड़ा से भर जाता था। अब उनकी यह पीड़ादायक यात्रा खत्म हो चुकी है। आज गुवाहटी AIIMS के साथ गुवाहाटी को 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं।#WATCH | People express happiness and thank Prime Minister Narendra Modi for inaugurating AIIMS Guwahati and several other projects in Assam.
PM Modi will also witness the mega Bihu dance which will feature more than 10,000 performers in Guwahati today. pic.twitter.com/3JL1rU9cUd
— ANI (@ANI) April 14, 2023
''हमने 1.10 करोड़ आयुष्मान कार्ड तैयार किए''
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''मैं असम के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज हमने 1.10 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड तैयार किए हैं और अगले डेढ़ महीने में 3.3 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर देंगे। इसकी मदद से हर व्यक्ति प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक बिना पैसे में AIIMS, सरकारी मेडिकल कॉलेज या प्राइवेट अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ले सकता है।''#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates three Medical colleges in Assam including Nalbari Medical College, Nagaon Medical College and Kokrajhar Medical College. pic.twitter.com/jn1SoVUSB9
— ANI (@ANI) April 14, 2023
'आपके द्वार आयुष्मान' का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने असम में 'आपके द्वारा आयुष्मान' अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने तीन प्रतिनिधि लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) कार्ड वितरित किया। इसके बाद राज्य के सभी जिलों में लगभग 1.1 करोड़ कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी ने असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला भी रखी। यह प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' और मेक इन इंडिया के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है।'असम कॉप' का किया शुभारंभ
पीएम मोदी ने गुवाहाटी के श्री मंत शंकरदेव कला क्षेत्र में गुवाहाटी हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने असम पुलिस द्वारा डिजाइन किए गए एक मोबाइल एप्लिकेशन 'असम कॉप' का शुभारंभ किया। यह मोबाइल एप्लिकेशन अपराध और आपराधिक नेटवर्क ट्रैकिंग सिस्टम और वाहन राष्ट्रीय रजिस्टर के डेटाबेस से अभियुक्तों और वाहनों की खोज की सुविधा प्रदान करेगा।#WATCH | Guwahati: Prime Minister Narendra Modi launches the "Assam Cop" mobile-based application for Police Officers in the state. pic.twitter.com/Aj86LxEsXQ
— ANI (@ANI) April 14, 2023