PM Modi Assam Visit: 'विरासत भी-विकास भी', असम में पीएम मोदी ने दिया डबल इंजन सरकार का मंत्र; राज्य को दी करोड़ों की सौगात
PM Modi In Assam प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 17500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने असम के जोरहाट में महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ (बहादुरी की प्रतिमा) का उद्घाटन कर दिया है। जोरहाट में उन्होंने महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की प्रतिमा का उद्घाटन करने से पहले तर्पण किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
उन्होंने असम के जोरहाट में महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ (बहादुरी की प्रतिमा) का उद्घाटन कर दिया है। जोरहाट में उन्होंने महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की प्रतिमा का उद्घाटन करने से पहले तर्पण किया।
17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज मुझे असम के लोगों के लिए साढ़े 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है। इनमें स्वास्थ्य, आवास और पेट्रोलियम से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इनसे असम में विकास की गति और भी तेज होगी।"
उन्होंने कहा, "यहां आने से पहले मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क की विशालता, उसकी प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने और जानने का अवसर भी मिला। काजीरंगा अपनी तरह का अनूठा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व है।"
कई क्षेत्रों में होगा विकास
पीएम मोदी ने कहा, "असम के प्रति ये अगाध प्रेम मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है। आज मुझे लगभग 50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। असम के लोगों के लिए 17.50 हजार करोड़ स्वास्थ्य, आवास और पेट्रोलियम क्षेत्रों से जुड़ी ये परियोजनाएं असम में विकास की गति को और तेज करेंगी। मैं इन विकास परियोजनाओं के लिए आप सभी को बधाई देता हूं।"
उन्होंने कहा, "विरासत भी-विकास भी, हमारी डबल इंजन सरकार का मंत्र रहा है। विरासत के संरक्षण के साथ ही असम की डबल इंजन सरकार यहां के विकास के लिए भी उतनी ही तेजी से काम कर रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में असम ने अभूतपूर्व तेज गति दिखाई है।"