Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi Assam Visit: 'विरासत भी-विकास भी', असम में पीएम मोदी ने दिया डबल इंजन सरकार का मंत्र; राज्य को दी करोड़ों की सौगात

PM Modi In Assam प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 17500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने असम के जोरहाट में महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ (बहादुरी की प्रतिमा) का उद्घाटन कर दिया है। जोरहाट में उन्होंने महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की प्रतिमा का उद्घाटन करने से पहले तर्पण किया।

By Jagran News Edited By: Shalini Kumari Updated: Sat, 09 Mar 2024 01:38 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने असम में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन (फोटो सोर्स: @BJP4India)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

उन्होंने असम के जोरहाट में महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ (बहादुरी की प्रतिमा) का उद्घाटन कर दिया है। जोरहाट में उन्होंने महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की प्रतिमा का उद्घाटन करने से पहले तर्पण किया।

17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज मुझे असम के लोगों के लिए साढ़े 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है। इनमें स्वास्थ्य, आवास और पेट्रोलियम से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इनसे असम में विकास की गति और भी तेज होगी।"

उन्होंने कहा, "यहां आने से पहले मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क की विशालता, उसकी प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने और जानने का अवसर भी मिला। काजीरंगा अपनी तरह का अनूठा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व है।"

कई क्षेत्रों में होगा विकास

पीएम मोदी ने कहा, "असम के प्रति ये अगाध प्रेम मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है। आज मुझे लगभग 50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। असम के लोगों के लिए 17.50 हजार करोड़ स्वास्थ्य, आवास और पेट्रोलियम क्षेत्रों से जुड़ी ये परियोजनाएं असम में विकास की गति को और तेज करेंगी। मैं इन विकास परियोजनाओं के लिए आप सभी को बधाई देता हूं।"

उन्होंने कहा, "विरासत भी-विकास भी, हमारी डबल इंजन सरकार का मंत्र रहा है। विरासत के संरक्षण के साथ ही असम की डबल इंजन सरकार यहां के विकास के लिए भी उतनी ही तेजी से काम कर रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में असम ने अभूतपूर्व तेज गति दिखाई है।"

पीएम आवास योजना का किया जिक्र

पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा, "आज असम के मेरे साढ़े 5 लाख परिवारों का अपने पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। आप सोचिए, एक राज्य में साढ़े 5 लाख अपनी पसंद के, अपनी मालिकी के पक्के घर में जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि पीएम आवास योजना के तहत दिए गए ज्यादातर घर महिलाओं के नाम रजिस्टर्ड किए गए हैं। अब घर की मालकिन मेरी माताएं-बहनें बनी हैं।"

उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के अभियान पर भी काम कर रही है। इस अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को और सशक्त किया जा रहा है, उन्हें नए अवसर उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। इस अभियान का लाभ असम की भी लाखों महिलाओं को मिल चुका है।"

काजिरंगा नेशनल पार्क में गैंड़ों की स्थिति में सुधार

काजिरंगा नेशनल पार्क में गैंड़ों की परिस्थिति के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, "दुर्भाग्य से पिछली सरकारों ने असंवेदनशीलता के कारण असम की पहचान, उसके गैंडों को खतरे में डाल दिया। अकेले 2013 में यहां 27 गैंडों का शिकार किया गया, लेकिन हमारी सरकार, लोगों के सहयोग से, हमारे गैंडों को बचाने के लिए काम कर रही है। विशेष रूप से, 2022 में शिकार किए गए गैंडों की संख्या शून्य थी।"

उन्होंने कहा, "2014 के बाद असम में कई ऐतिहासिक परिवर्तनों की नींव रखी गई। असम में भूमिहीन 2.50 लाख मूल निवासियों को जमीन के अधिकार दिए गए। आजादी के बाद 7 दशकों तक चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को बैंकिंग सिस्टम से नहीं जोड़ा गया था। हमारी सरकार ने ऐसे करीब 8 लाख वर्कर्स को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना शुरू किया। जिसका मतलब है कि उन वर्कर्स को सरकारी योजनाओं की मदद भी पहुंचने लगी है।"

यह भी पढ़ें: 'जो काम हमने पांच साल में किया, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते थे', अरुणाचल में विपक्ष पर बरसे PM Modi

विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी को गाली देने वाली कांग्रेस और उसके दोस्तों ने आजकल कहना शुरू किया है कि मोदी का परिवार नहीं है। उनकी गाली के जवाब में पूरा देश खड़ा हो गया है, पूरा देश कह रहा है - मैं हूं मोदी का परिवार। देश का ये प्यार मोदी को इसलिए मिलता है क्योंकि मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को सिर्फ अपना परिवार ही नहीं माना, बल्कि उनकी दिनरात सेवा भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Photos: जीप पर सैर, हाथी की सवारी... Kaziranga National Park की खूबसूरती को कैमरे में कैद करते दिखे PM मोदी