मोदी की उड्डयन कूटनीति: बाइडन और मैक्रों के बाद सुनक ने एयर इंडिया से समझौते को बताया ऐतिहासिक, कही यह बात
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने मंगलवार को एयर इंडिया की एयरबस के साथ समझौते को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि एयरबस को इंजन देने वाली ब्रिटिश कंपनी राल्य रायस अब सैकड़ों ब्रिटिश नागरिकों को रोजगार देगी। (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Wed, 15 Feb 2023 05:57 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। एअर इंडिया की फ्रांस की एयरबस और अमेरिकी कंपनी बोइंग से विमान खरीद समझौते का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन दोनों देशों के साथ भारत के रणनीतिक रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए किया है। एयरबस व एअर इंडिया समझौते के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी का वर्चुअल तौर पर उपस्थित होना और बोइंग-एयर इंडिया समझौते के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पीएम मोदी की टेलीफोन पर बातचीत नए युग में उड्डयन कूटनीति का उदाहरण है।
ऋषि सुनक ने समझौते को बताया ऐतिहासिक
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और राष्ट्रपति मैक्रों की तरफ से भी इस समझौते को घरेलू राजनीति में अपनी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश किया गया है। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भी इस समझौते को इस लिहाज से ऐतिहासिक बताया है कि एयरबस को इंजन देने वाली ब्रिटिश कंपनी राल्य रायस अब सैकड़ों ब्रिटिश नागरिकों को रोजगार देगी।यह भी पढ़ें: एयर इंडिया-बोइंग डील के बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से की बात, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन हब बनने को भारत तैयार
एयरबस और एअर इंडिया समझौते के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन हब बनने को तैयार है। यह समझौता भारत और फ्रांस के गहराते संबंधों के साथ ही भारत की नागरिक उड्डयन सेक्टर की सफलताओं को बताता है। भारत सरकार नागरिक उड्डयन सेक्टर को मजबूत करने पर खास ध्यान दे रही है। पिछले आठ वर्षों में भारत में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 147 हो गई है। इससे लोगों के आर्थिक और समाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है।पीएम ने आगे कहा कि कई आकलनों के मुताबिक अगले 15 वर्षों में भारत को दो हजार विमानों की जरूरत होगी। भारत में 'मेक इन इंडिया-मेक फार द वर्ल्ड' एयरोस्पेस मैन्यूफैक्च¨रग को लेकर अवसरों के नए द्वार खुल रहे हैं। उन्होंने एयर इंडिया और एयरबस समझौते को भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी की भी उपलब्धि बताई। उन्होंने यह भी बताया कि फ्रांस की एक और कंपनी साफरान विमानों के इंजन की सर्विस के लिए भारत में सुविधा स्थापित कर रही है।