Move to Jagran APP

सिर पर काली टोपी, प्रिंटेड टी-शर्ट... टाइगर सफारी के लिए कुछ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, देखें 5 खास लुक्स

पीएम मोदी युवाओं के लिए फैशन आइकन बन चुके हैं। बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने से पहले वे नए लुक में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री के ऐसे ही 5 लुक्स के बारे में...

By Achyut KumarEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 09 Apr 2023 09:48 AM (IST)
Hero Image
PM Modi New Look: पीएम मोदी के पांच खास लुक्स
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) प्रोजक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर आज कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने जा रहे हैं। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें प्रधानमंत्री नए लुक में दिखाई दे रहे हैं।

नए लुक में नजर आए पीएम मोदी

पीएम मोदी की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें उनके सिर पर काली टोपी है। उन्होंने प्रिंटेड टी शर्ट के साथ खाकी रंग का पैंट और काले रंग का जूता पहना हुआ है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने अपने हाथ में हाफ जैकेट ले रखा है। उनका ऐसा अंदाज कई बार सामने आ चुका है, आइए जानते हैं...

1- मुड्डू परिधान में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने 2018 के दिसंबर महीने में दक्षिण भारत का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने वहां का पारंपरिक परिधान मुड्डू पहना हुआ था। यह परिधान बाद में काफी लोकप्रिय हुआ।

2- कुनो नेशनल पार्क में नजर आया पीएम मोदी का अलग लुक

पीएम मोदी का हर साल 17 सितंबर को जन्मदिन मनाया जाता है। पिछले साल उन्होंने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा था। इस दौरान वे बेहद खास लुक में नजर आए। प्रधानमंत्री को कैमरे से फोटो खींचते हुए भी देखा गया।

3- आर्मी की यूनिफार्म में नजर आए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जब नवंबर 2020 में राजस्थान के लोंगेवाला का दौरा किया था, तो उस समय उनकी जो तस्वीर सामने आई, उसने काफी सुर्खियां बटोरीं। इस तस्वीर में वो आर्मी की यूनिफार्म, लंबी सफेद दाढ़ी, आंख पर काला चश्मा, सिर पर हैट और मुंह पर मास्क लगाए नजर आए थे।

4- केदारनाथ में खास लुक में नजर आए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर 2017 को केदारनाथ गए थे। इस दौरान वे खास लुक में नजर आए। प्रधानमंत्री ने कुर्ता पायजामा के साथ नीले रंग की जैकेट और उसके ऊपर ग्रे कलर की कोटी पहनी हुई थी। साथ ही, शॉल भी ओढ़ रखा था। इस दौरान उन्होंने काला चश्मा पहना हुआ था

5- नगालैंड की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए पीएम मोदी

पीएम मोदी के बारे में कहा जाता है कि वे जहां जाते हैं, उसी के रंग में खुद को रंग लेते हैं। ऐसा ही नगालैंड के हार्नबिल फेस्टिवल में देखने को मिला, जहां वे राज्य की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।

युवाओं के आइकान हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी युवाओं के आइकान हैं। वे अपने स्टाइल से सबको चौंका देते हैं। वे एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो रंगों और अपने लुक पर खास ध्यान देते हैं। ट्रेडिशनल लुक से लेकर वेस्टर्न लुक तक, पीएम मोदी का स्टाइल देखते ही बनता है। जिस तरह से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का बंद गले वाला जैकेट नेहरू जैकेट के नाम से मशहूर हुआ, वैसे ही आधी बाजू के कुर्ते का फैशन लाने वाले पीएम मोदी हैं। उनका जैकेट भी काफी लोकप्रिय हुआ है।