पीएम मोदी के नाम एक और कीर्तिमान; ब्रिटेन की महारानी के बाद दूसरे शख्स, जिन्हें मिला ये खास सम्मान
PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई विदेशी सरकारों की तरफ से अब तक शीर्ष नागरिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। रविवार को इस फेहरिस्त में एक और सम्मान जुड़ गया और यह बेहद खास भी है क्योंकि पीएम मोदी से पहले सिर्फ ब्रिटेन की पूर्व महरानी स्वर्गीय एलिजाबेथ को यह सम्मान वर्ष 1969 में दिया गया था। पढ़ें क्या है इसकी अहमियत।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नाइजीरिया सरकार ने रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी को अपने देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान प्रदान किया। इस सम्मान का नाम ग्रैंड कमांडर आफ द ऑर्डर आफ द नाइजर। नाइजीरिया के राष्ट्रपति होला अहमद तीनुबू ने राजधानी आबुजा में पीएम मोदी को एक भव्य समारोह में दिया।
इस अवार्ड की खासियत इस बात से समझी जा सकती है कि पीएम मोदी से पहले सिर्फ ब्रिटेन की पूर्व महरानी स्वर्गीय एलिजाबेथ को वर्ष 1969 में दिया गया था। सम्मान को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं बेहद विनम्रता से इसे 140 भारतीयों और भारत व नाइजीरिया की दोस्ती को समर्पित करता हूं। इसके लिए मैं नाइजीरिया की सरकार और नाइजीरिया के नागरिकों को धन्यवाद कहता हूं।'
(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया के दूसरे सर्वोच्च सम्मान, ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (जीसीओएन) से सम्मानित किया गया। Photo- ANI)
पीएम मोदी का 17वां शीर्ष नागरिक सम्मान
पीएम मोदी को किसी विदेशी सरकार की तरफ से दिया जाना वाला यह 17वां शीर्ष नागरिक सम्मानों में से है। उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी सम्मान मिलने वाले वैश्विक नेता के तौर पर भी अब चिन्हित किया जाने लगा है। पीएम मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार देर शाम पहुंचे थे। यह किसी भारतीय पीएम की 17 वर्षों बाद की गई नाइजीरिया की यात्रा थी, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में किया।उनकी रविवार को राष्ट्रपति तीनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई है। पीएम मोदी देर रात नाइजीरिया से ब्राजील के लिए रवाना होंगे। ब्राजील में वह दो दिन रहेंगे जहां जी-20 देशों की शिखर सम्मेलन में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। ब्राजील के बाद मोदी गुयाना भी जाऐंगे।