PM Modi: तमिलनाडु में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी
PM Modi बेंगलुरु के बाद पीएम तमिलनाडु की यात्रा पर पहुंच गए हैं। पीएम ने यहां रोड शो करने के बाद गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया।
कर्नाटक, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से मिशन दक्षिण भारत पर हैं। इसके तहत पीएम ने चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत कर दी है। बेंगलुरु के बाद पीएम तमिलनाडु की यात्रा पर पहुंच गए हैं। पीएम ने यहां रोड शो करने के बाद गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया।
इससे पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक को दो बड़े तोहफे दिए। पीएम ने बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि यह देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन है, जो चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर (Chennai-Bengaluru-Mysuru) रूट पर चलेगी। पीएम ने इसके बाद बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।
PM Modi ;
महात्मा गांधी के दिल के बहुत करीब रही है खादी, बिक्री में हो रही है वृद्धि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खादी महात्मा गांधी के दिल के बहुत करीब रही और आज यह काफी लोकप्रिय हो गया है। पिछले 8 वर्षों में खादी की बिक्री में 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के लिए उचित स्वच्छता सुनिश्चित करना एक चिंता थी। इस दिशा में हमारी सरकार ने पूर्ण ग्रामीण स्वच्छता कवरेज, 6 करोड़ से अधिक नल के पानी के कनेक्शन और 2.5 करोड़ से अधिक बिजली कनेक्शन प्रदान किए।
तेजी से प्रासंगिक हो रहा है गांधीवादी मूल्य- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीवादी मूल्य तेजी से प्रासंगिक होते जा रहे हैं। चाहे वह संघर्ष को समाप्त करने के बारे में हो या जलवायु संकट के बारे में, महात्मा गांधी के विचारों में आज की कई चुनौतियों का जवाब है। उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी से प्रेरित होकर हम आत्मानिर्भर भारत की दिशा में काम कर रहे हैं। महात्मा गांधी चाहते थे कि गांवों का विकास हो। साथ ही वे चाहते थे कि ग्रामीण जीवन के मूल्यों का संरक्षण किया जाए।
पीएम मोदी ने कहा- महात्मा गांधी ने किया था गांधीग्राम का उद्घाटन
पीएम मोदी ने गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीग्राम का उद्घाटन स्वयं महात्मा गांधी ने किया था। ग्रामीण विकास के उनके विचारों की भावना को यहां देखा जा सकता है।
गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। पीएम चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं।
तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के बाद तमिलनाडु पहुंच गए हैं। पीएम ने तमिलनाडु के गांधीग्राम में रोड शो भी किया और लोगों का अभिवादन किया।
भारत में डिजिटल अभियान को काफी सफलता मिलीः पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि भारत में डिजिटल अभियान को काफी सफलता मिली है। आज चाहे गवर्नेंस हो या फिजिकल व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर भारत एक अलग ही लेवल पर काम कर रहा है। पीएम ने इसी के साथ भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम BHIM UPI की भी तारीफ की।
पीएम बोले हमारी सरकार में एयरपोर्ट्स का तेजी से हो रहा निर्माण
पीएम ने बेंगलुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार देश में नए एयरपोर्ट्स का भी निर्माण करा रही है। 2014 से पहले देश में लगभग 70 के आसपास एयरपोर्ट्स थे जो अब बढ़कर 140 से ज्यादा हो गए हैं।
भारत को दुनिया का स्टार्टअप हब बनाने में बेंगलुरु का सबसे बड़ा हाथ
पीएम ने आगे कहा कि भारत अपने स्टार्टअप के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और भारत को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने में बेंगलुरु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की भी आपार तरक्की की संभावना है और हम इसे कर दिखाएंगे।
कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को सरकार बना रही सशक्तः पीएम मोदी
पीएम ने कार्यक्रम में कहा कि हम बेंगलुरू के साथ कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को और सशक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन मिली है, यह लोगों को कई सुविधाएं देगा।
पीएम ने संतों को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कर्नाटक और देश की 2 महान संतानों की जन्म जयंती है। संत कनकदास जी ने हमारे समाज को मार्गदर्शन दिया तो ओनके ओबव्वा ने हमारे गौरव और संस्कृति के लिए अपना योगदान दिया।
वंदे भारत ट्रेन भारत की तरक्की का सबूत
पीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है। पीएम ने कहा कि ये ट्रेन भारत की तरक्की का एक जीता जागता सबूत है।
PM Modi Bengaluru पीएम बोले- लोगों की सालों पुरानी मांग हमारी सरकार ने पूरी की
बेंगलुरु एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी सरकार ने लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी की है। इस कदम से लोगों को काफी फायदा होगा।
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम
बेंगलुरु में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने पीएम का स्वागत किया।
PM Modi Bengaluru Visit Live पीएम ने नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा को समृद्धि की मूर्ति भी कहा जाता है।
पीएम ने बेंगलुरु में रोड शो किया
प्रधानमंत्री मोदी ने आज बेंगलुरु में रोड शो किया। इस दौरान पीएम कार से उतरकर लोगों से भी मिले। पीएम को अपने पास देखकर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें- PM Modi ने बेंगलुरु की सड़क से गुजरते हुए अचानक रुकवा दी कार, जानें आखिर क्या थी वजह
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया।
भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन से काशी जा सकेंगे लोग
पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। कर्नाटक भारत गौरव योजना के तहत इस ट्रेन को चलाने वाला पहला राज्य है, जिसमें कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय मिलकर कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को काशी भेजने के लिए काम कर रहे हैं।
चार राज्यों को 25 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम
पीएम अपने दो दिनों के दौरे पर चारों राज्यों को 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। बता दें कि भाजपा लंबे समय से दक्षिण भारत में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है, पीएम का यह दौरा उसी का एक पहलू माना जा रहा है।
भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी पीएम ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के बाद भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
पीएम मोदी ने भारत की 5वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू पहुंचते ही वहां के विधान सौध में संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं। पीएम के बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचते ही राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के धारवाड़ के सांसद प्रल्हाद जोशी ने उनका स्वागत किया।