Move to Jagran APP

AI को लेकर पीएम मोदी का बड़ा एलान, G20 बैठक में बोले- सरकार लाने वाली है एआई संचालित 'भाषिणी'

PM Modi in G20 Meet पीएम मोदी ने आज जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया। पीएम ने पिछले 9 वर्षों में भारत के डिजिटल परिवर्तन को अभूतपूर्व बताया। मोदी ने कहा कि देश में यह सब 2015 में हमारी डिजिटल इंडिया पहल की शुरुआत के साथ शुरू हुआ। पीएम ने इसी के साथ एआई के उपयोग से भाषा अनुवाद मंच भाषिणी का निर्माण करने की बात कही।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaPublished: Sat, 19 Aug 2023 10:08 AM (IST)Updated: Sat, 19 Aug 2023 10:08 AM (IST)
PM Modi in G20 meet पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान।

नई दिल्ली, एजेंसी। PM Modi in G20 meet पीएम नरेंद्र मोदी ने आज G20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने भारत के तेजी से होते डिजिटलीकरण की बात कही। पीएम ने कहा कि भारत में 85 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जो दुनिया में सबसे सस्ती डेटा लागत का आनंद ले रहे हैं। 

पीएम ने कहा कि हमने शासन को अधिक कुशल, समावेशी, तेज और पारदर्शी बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया है।

AI को लेकर किया बड़ा एलान

पीएम ने बैठक में बड़ा एलान करते हुए कहा,

हम एआई-संचालित भाषा अनुवाद मंच 'भाषिणी' का निर्माण कर रहे हैं। यह भारत की सभी विविध भाषाओं में डिजिटल समावेशन का समर्थन करेगा। भारत का डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा वैश्विक चुनौतियों के लिए स्केलेबल, सुरक्षित और समावेशी समाधान प्रदान करता है।

डिजिटल पेमेंट में भारत सबसे आगे

पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल पेमेंट में भी भारत सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि वैश्विक रियल टाइम डिजिटल पेमेंट का 45 फीसद भारत में होता है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश में अब सरकारी सहायता का लाभ सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर करने पर भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगी है और इससे 33 बिलियन डॉलर से अधिक की बचत हुई है।

JAM ट्रिनिटी से लोगों को हुआ फायदा

पीएम ने कहा कि हमारा अद्वितीय डिजिटल पहचान प्लैटफॉर्म आधार, हमारे 130 करोड़ लोगों को कवर करता है। मोदी ने आगे कहा कि हमने भारत में वित्तीय समावेशन में क्रांति लाने के लिए JAM ट्रिनिटी - जन धन बैंक खाते, आधार और मोबाइल की शक्ति का उपयोग किया है।

इसी के साथ हर महीने हमारी त्वरित भुगतान प्रणाली, यूपीआई पर लगभग 10 अरब लेनदेन होते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत का डिजिटल परिवर्तन अभूतपूर्व है। यह सब 2015 में हमारी 'डिजिटल इंडिया' पहल की शुरुआत के साथ शुरू हुआ। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.