Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi Birthday: कभी चीतों का किया स्वागत तो कभी बच्चों के साथ दिखे, पीएम ने 10 सालों में कैसे मनाया जन्मदिन

PM Modi Birthday पीएम मोदी आज खास अंदाज में अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे। पीएम आज दिल्ली मेट्रो के साथ कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। भाजपा भी आज से सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। पीएम मोदी ने बीते 10 सालों में अलग-अलग तरह से अपना जन्मदिन मनाया है। आइए जानें कैसे पीएम ने किया सेलिब्रेट...

By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 17 Sep 2023 10:10 AM (IST)
Hero Image
PM Modi Birthday पीएम मोदी आज खास अंदाज में मनाएंगे जन्मदिन।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। PM Modi Birthday पीएम मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन खास अंदाज में मनाने वाले हैं। पीएम आज कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 

पीएम सुबह 11 बजे दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) यशोभूमि के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसके बाद द्वारका में ही सेक्टर 21 से 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के नए स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। 

आज विश्वकर्मा जयंति भी है, इसलिए मोदी आज पीएम विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत ट्रेडिशनल कारीगरों को सहायता दी जाएगी और 18 प्रकार के शिल्प में लगे कारिगरों को उत्कृष्ट कौशल दिया जाएगा। इसी के साथ भाजपा भी आज से सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें विभिन्न वर्गों के लोगों की मदद की जाएगी।

पीएम मोदी ने बीते 10 सालों में अलग-अलग तरह से अपना जन्मदिन मनाया है, आइए जानें कैसे पीएम ने किया सेलिब्रेट...

2022 में चीतों का स्वागत कर मनाया जन्मदिन

बीते वर्ष पीएम मोदी ने नामीबिया से भारत लाए गए चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़कर जन्मदिन मनाया। पीएम चीतों की फोटो लेते भी दिखे थे। 

2021 में कोरोना के खिलाफ छेड़ा अभियान

वर्ष 2021 में कोरोना वायरस का प्रकोप देश में जारी था, इसके खिलाफ पीएम ने अपने जन्मदिन पर अभियान छेड़ा था और देशवासियों ने वैक्सीन टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया था। 

यह भी पढ़ें- अमृतकाल के सारथी बने नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छू रहा देश

2020 में सेवा सप्ताह मनाया

पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन कोरोना की भेंट चढ़ गया था। हालांकि, भाजपा ने पीएम के जन्मदिन से सेवा सप्ताह शुरू किया था। कोरोना की मार झेल रहे लोगों को राशन बांटा था।

2019 में नमामि नर्मदे महोत्सव में शामिल हुए पीएम

पीएम ने अपना 69वां जन्मदिन अपने गृह राज्य गुजरात में मनाया था। यहां पीएम नमामि नर्मदे महोत्सव में शामिल हुए, जहां बांध में पानी का स्तर पूरा होने का उत्सव मनाया गया। पीएम ने यहां अपनी मां से भी आशीर्वाद लिया।

इस दौरान पीएम ने केवड़िया में बटरफ्लाई गार्डन का भी दौरा किया और वहां तितलियों को छोड़ते हुए दिखे।

यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday: पीएम मोदी को आप भी पर्सनली दे सकते हैं जन्मदिन की बधाई, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

2018 में बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

पीएम मोदी ने अपना 68वां जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया था। पीएम इस दौरान वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद काशी विद्यापीठ रोहनिया के प्राथमिक विद्यालय में छोत्रों से मुलाकात की। पीएम इस दौरान बच्चों से बहुत खुश होकर बातचीत करते दिखे।

2017 में गांधीनगर पहुंचे पीएम

2017 में भी पीएम सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने गांधीनगर पहुंचे। पीएम ने इसके बाद बच्चों के साथ वैदिक मंत्रोचार किया और फिर विशाल सरदार सरोवर बांध परियोजना को देश को समर्पित किया।

2016 में भी मां से लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा अपना जन्मदिन मां का आशीर्वाद लेकर मनाया। इस साल भी पीएम गांधीनगर पहुंचे और मां हीराबेन के पैर छुए। इसके बाद पीएम ने दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता सामग्री बांटी और बच्चों को स्कूली बैग दिए।

2015 में सैन्य प्रदर्शनी शौर्यांजलि का दौरा किया

2015 में पीएम अपना 65वां जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान पीएम ने 1965 के भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती को चिन्हित करने वाली सैन्य प्रदर्शनी शौर्यांजलि का दौरा किया। 

2014 में पीएम के तौर पर पहला जन्मदिन

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में पीएम के तौर पर अपना पहला जन्मदिन गांधीनगर में ही मनाया। पीएम ने सबसे पहले अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया और इसके बाद गरीबों को चिकित्सा उपकरण बांटे। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिंफिंग भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए हुए थे।

पीएम ने इस दिन चीनी राष्ट्रपति के साथ ही रात्रिभोज किया। इसके बाद दोनों नेता साबरमति रिवरफ्रंट पर झूले पर साथ बैठे भी नजर आए थे।

2013 में गुजरात के सीएम रहते मनाया जन्मदिन

वर्ष 2013 में मोदी ने गुजरात के सीएम रहते अपना जन्मदिन मनाया था। इस दिन भी पीएम ने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया था और फिर गरीबों की सेवा की थी।