'लोग कहेंगे तुम बीजेपी वाले हो गए हो', यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने दिया फिटनेस मंत्र तो PM मोदी ने ली चुटकी; Video
पीएम मोदी ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को डिसरप्टर ऑफ द ईयर से नवाजा। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए उनसे कुछ फिटनेस मंत्र साझा करने के लिए कहा जिसपर रणवीर ने कहा कि लोगों को योग ध्यान आदि करना चाहिए । इस बीच पीएम मोदी ने आगे रणवीर के काम की सराहना की और उन्हें अपने शो में नींद (Sleep) के महत्व के बारे में बोलने का सुझाव दिया।
एएनआई, नई दिल्ली। National Creators Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में पहले नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने युवा यूट्यूबर को उनके शो और क्रिएटिविटी कंटेट के लिए अवॉर्ड दिया।
रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) को भी डिसरप्टर ऑफ द ईयर से नवाजा गया। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए उनसे कुछ फिटनेस मंत्र साझा करने के लिए कहा, जिसपर रणवीर ने पीएम मोदी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लोगों को योग, ध्यान आदि करना चाहिए।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Disruptor of the Year award to Ranveer Allahbadia (BeerBiceps) at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/YCXrqLM70E
— ANI (@ANI) March 8, 2024
फिर कहेंगे तुम बीजेपी वाले हो गए हो..
रणवीर ने जैसे ही यह जवाब दिया उस पर पीएम मोदी ने तुरंत कहा 'लोग कहेंगे ये तो मोदीजी की बात बता रहा है.. फिर कहेंगे तुम बीजेपी वाले हो गए हो। मंच पर दोनों हंसी-मजाक करते हैं और फिर रणवीर ने कहा कि पीएम मोदी खुद युवाओं की भाषा बोल रहे हैं, इसलिए लोग ऐसा सोच सकते हैं।'पीएम मोदी ने आगे रणवीर के काम की सराहना की और उन्हें अपने शो में नींद (Sleep) के महत्व के बारे में बोलने का सुझाव दिया। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने खुलासा किया कि वह पिछले कई सालों से रोजाना बहुत कम सो रहे हैं। इसलिए, लोगों में नींद के चक्र को पूरा करने के बारे में जागरूकता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें; VIDEO: 'नहीं-नहीं सर...' मैथिली ठाकुर ने क्यों PM मोदी को दिया ये जवाब, सुनते ही लगने लगे जोरदार ठहाके